नई दिल्ली. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत की मौजूदगी के कारण अबू धाबी में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग नहीं लेंगे. शाह महमूद कुरैशी ने संसद के संयुक्त सत्र में कहा, सुषमा स्वराज के विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाए जाने के कारण मैं विदेश मंत्रियों की परिषद बैठक में भाग नहीं लूंगा क्योंकि ये सिद्धांतों की बात है.
कुरैशी ने कहा कि संगठन (OIC) सुषमा स्वराज को निमंत्रण वापस लेने में विफल रहा. साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव और रूस से अपील की है कि वो बिचौलिए की तरह दक्षिण एशिया में चल रहे तनाव को कम करने में मदद करें. दरअसल यूएई ने सुषमा स्वराज को भेजे गए निमंत्रण पत्र को वापस लेने से मना कर दिया था. कुरैशी ने कहा था कि हमने पाकिस्तान के रिश्तों को ध्यान में रखते हुए ओआईसी से इस बैठक को टालने के लिए कहा था. उन्होंने अपना पक्ष रखा. मैंने 26 फरवरी को उन्हें पत्र लिखकर भी कहा था कि पाकिस्तान सुषमा स्वराज को दिए गए न्यौते पर विचार करेगा. विपक्ष ने 28 फरवरी को एक पॉइन्ट जोड़ा. उन्होंने मुझे सलाह दी की मैं इस बैठक में शामिल ना होने पर विचार करूं.
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सम्मेलन के लिए गुरुवार रात अबू धाबी पहुंचीं हैं. वो इस्लामिक देशों के संगठन की बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाई गई हैं. शुक्रवार को शुरु हुई इस बैठक में सुषमा स्वराज ने ओआईसी के महासचिव यूसेफ बिन अहमद अल-ओथेमीन और अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…