जासूसी के आरोप में पाक मेें कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ बदसलूकी को लेकर आलोचना झेल चुके पाकिस्तान ने नई चाल चलते हुए जाधव का एक प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किया है जिसमें उन्हें भारत के खिलाफ जहर उगलते दिखाया जा रहा है. वीडियो में जाधव कह रहे हैं कि वे अपनी मां और पत्नी से मिलकर खुश हुए और इसके लिए वे पाकिस्तान का धन्यवाद करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार से कहना चाहता हूं कि मैं नेवी का कमीशंड ऑफिसर हूं.
नई दिल्ली. कुलभूषण जाधव को बीते 25 दिसंबर को परिवार से मिलाने के नाम पर उनकी मां और पत्नी के साथ की गई बदसलूकी को लेकर पाकिस्तान की खूब आलोचना हुई. ऐसे में एक नई चाल चलते हुए पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में अपने यहां कैद भारतीय नागरिक जाधव का एक नया वीडियो जारी किया है. इस प्रोपेगेंडा वीडियो में पाकिस्तान ने जाधव से भारत के खिलाफ जहर उगलवाया है. वीडियो में कुलभूषण ने कहा कि मेरी मां मुझे देखकर काफी खुश थी, मैं इसके लिए पाकिस्तानी की सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं. जाधव ने कहा कि उन्होंने अपनी मां से कहा है कि वे उनकी चिंता न करें पाकिस्तान उनकी अच्छी देखभाल कर रहा है और उनकी मां को इस बात का यकीन भी हो गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुलाकात के वक्त मैंने अपनी पत्नी और मां की आंखों में डर देखा, उनके साथ आया भारतीय उच्चायोग का अधिकारी उनपर चीख रहा था. वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे भारत सरकार और भारतीय लोगों से एक खास बात ये कहनी है कि मैं नेवी का कमीशंड ऑफिसर हूं’.
बता दें कि पाकिस्तान ने 25 दिसंबर को कुलभूषण की उनके परिवार से मुलाकात का वीडियो भी जारी किया था उसमें भी उनसे भारत के खिलाफ जहर ही उगलवाया गया था. वहीं इस मुलाकात के बाद पाकिस्तान के जाधव की मां और पत्नी के साथ किए गए बर्ताव को लेकर खूब विवाद छिड़ा था. भारतीय में इसको लेकर खूब नाराजगी थी. दरअसल तब मुलाकात से पहले सुरक्षा के नाम पर कुलभूषण जाधव की मां और उनकी पत्नी की चूड़ियां, बिन्दी और मंगलसूत्र तक उतरवा दिए गए थे. उनकी मां ने वापस भारत लौटकर बताया था कि ऐसा लगा मानो उनका बेटा काफी दबाव में है. मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि पाकिस्तान का ये बर्ताव क्रूर, अमानवीय और निराशाजनक है. एक सभ्य देश को कभी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए.
This is cruel, and inhuman and very disappointing. A civilized state can never indulge in such behaviour: Shashi Tharoor,Congress on Pakistan releasing an apparent new video of #KulbhushanJadhav pic.twitter.com/DgrXkrkZty
— ANI (@ANI) January 4, 2018
गौरतलब है कि जाधव को साल 2016 में पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान का आरोप है कि जाधव भारत की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा है. वहीं भारत का कहना है कि जाधव भारतीय नौसेना से रिटायर होकर ईरान में अपनी बिजनेस करने गए थे जहां से पाकिस्तान ने उनका अपहरण कर लिया.
पाकिस्तान का एक और झूठा आरोप, कहा- कुलभूषण की पत्नी की जूतियों में जासूसी उपकरण लगा था