नई दिल्ली: भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने रात 9 बजे छोड़ा जबकि उन्हें दोपहर बारह बजे ही छोड़ा जाना था. पाकिस्तान ने कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी ना होने की वजह से अभिनंदन को देर से छोड़ा गया लेकिन पाकिस्तान यहां भी झूठ बोल गया. दरअसल पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन का एक वीडियो बना रहा था और एडिटिंग कर रहा था.
अभिनंदन को छोड़ने से आधा घंटा पहले पाकिस्तान ने उनका वीडियो शेयर किया जिसमें वो बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान है, मैं भारतीय वायुसेना का पायलट हूं. मैं पाकिस्तानी जहाज को टार्गेट करते हुए पीओके में घुस गया तभी मेरा प्लेन गिरा दिया गया. मुझे प्लेन से बाहर निकलना पड़ा. भीड़ ने मुझे पकड़ लिया जो बहुत गुस्से में थी. तभी दो पाकिस्तानी सेना के जवान मुझे बचाने के लिए आए, उन्होंने भीड़ के हाथों से मुझे बचाया. पाकिस्तानी आर्मी बहुत प्रोफेशनल है और मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं.’
19 कट के साथ जारी किए गए इस वीडियो में अभिनंदन भारतीय मीडिया की बुराई करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तानी आर्मी ने अभिनंदन का दो और वीडियो जारी किया था. पहले वीडियो में उनसे पूछताछ हो रही थी जिसमें वो पाकिस्तानी सेना के सवालों का जवाब देने से मना कर रहे थे वहीं दूसरे वीडियो में भी वो चाय पीते हुए पाकिस्तानी सेना को तो बड़ाई कर रहे थे लेकिन उनके किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर रहे थे.
Prime Minister Trophy: टाटा स्टील को मिली साल 2016-17 की 25वीं प्रधानमंत्री ट्रॉफी
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…