Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan Police Dance Govinda Song: गोविंदा के गाने ‘किसी डिस्को में जाएं’ पर ठुमके लगाना पाकिस्तान के पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, निलंबित

Pakistan Police Dance Govinda Song: गोविंदा के गाने ‘किसी डिस्को में जाएं’ पर ठुमके लगाना पाकिस्तान के पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, निलंबित

Pakistan Police Dance Govinda Song: गोविंदा के फेमस आइटम सॉन्ग 'किसी डिस्को में जाएं' पर ठुमके लगाना पाकिस्तान पुलिस में तैनात एक अफसर पर भारी पड़ गया. यह वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया कि बात पाकिस्तान पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुँच गई, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उस पुलिस को निलंबित कर दिया.

Advertisement
Pakistan Police Dance Govinda Song
  • November 27, 2018 11:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के फेमस आइटम सॉन्ग पर ठुमके लगाना पाकिस्तान पुलिस में तैनात एक अफसर को भारी पड़ गया. बॉलीवुड के गाने ‘किसी डिस्को में जाएं’ पर पाकिस्तान पुलिस के एक अफसर को एक महिला के साथ नाचने के चक्कर में अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. दरअसल, इस गाने पर नाचने के कुछ ही मिनटों के भीतर यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. इस वीडियो के वायरल को लेकर इस पाकिस्तानी अफसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

यह मामला पाकिस्तान के मध्य पंजाब प्रांत के पाकपट्टन का है, जहां इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अरशाद को नौकरी से इसलिए निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उसने बॉलीवुड गानें पर अपनी महिला दोस्त के साथ डांस का वीडियो वायरल किया. पाकिस्तानी अफसर अरशाह के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस मामले पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए उस पुलिस अफसर को निलंबित कर दिया. बॉलीवुड के इस फैन को कईबार फिल्म के खलनायकों की नकल करते हुए देखा गया है. यूट्यूब पर अरशाह के ऐसे ही कुछ वीडियो साल 2013 में भी अपलोड किए गए थे.

लेकिन इस बार उनका वायरल डांस वीडियो उनपर भारी पड़ गया. जब ये जानकारी पाकपट्टन के जिला पुलिस अधिकारी मारिया महमूद को लगी, उन्होंने फौरन ही अरशाद को निलंबित कर दिया और अधिकारी स्तर के जांच के आदेश दे दिए। वहीं अरशाद ने कहा कि उनके भतीजे ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बता दें कि गोविंदा इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रंगीला राजा’ लेकर काफी चर्चा में हैं इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है ट्रेलर में गोविंदा डबल रोल में नजर आ रहे हैं. जहाँ एक योगी के भेष में तो दूसरा रंगीला राजा बना है जिसकी बीवी है पर दूसरी खूबसूरत लड़कियों पर उसकी नजर गड़ी रहती है.

Navjot Singh Sidhu Kartarpur Corridor Pakistan: करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास के लिए पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू बोले- दरियादिल इमरान खान का कर्जदार हूं

Malaysian PM wife asking Imran Khan can I hold your hand: इमरान खान पर फ़िदा हुई मलेशियाई PM की पत्नी, कहा- आपका हाथ पकड़ सकती हूँ?

Tags

Advertisement