नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कैबिनेट के लिए 19 नामों की सिफारिश की है। पीएम शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को नामों की सिफारिश करते हुए पत्र लिखा है। अब अगर राष्ट्रपति नामों की मंजूरी देते है तो सोमवार या मंगलवार को ही कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। शपथ ग्रहण होने के बाद पहली कैबिनेट बैठक भी आयोजित की जाएगी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जो लिस्ट भेजी है उनमें नेशनल असेंबली के 12 सदस्यों और तीन सीनेटर्स के नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रविवार यानी 11 मार्च को पीएम शहबाज ने बैठक की, जिसमें मंत्रियों को लेकर नामों को लेकर फैसला हुआ। बता दें कि शहबाज शरीफ ने 4 मार्च को पीएम पद की शपथ ली थी। वहीं कैबिनेट में पूर्व रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार, अहसन इकबाल, पूर्व कानून मंत्री आजम नजीर तरार और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुदासिक मलिक का नाम शामिल है।
नई सरकार में पीपीपी शामिल नहीं हो रही है। ऐसे में कैबिनेट में पीएमएलएन के साथ मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के नेता ही दिखाई देंगे। कैबिनेट में इश्तेकाम ए पाकिस्तान पार्टी के प्रमुख अलीम खान और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के नेता खालिद मकबूल सिद्दीकी की भी एंट्री हो सकती है। साथ ही पंजाब प्रांत के पूर्व सीएम मोहसिन रजा नकवीस, जम जमाल खान, आमिर मुकाम, सरदार अवैस, अताल्लाह तरार, कैसर अहमद शेख, रियाज हुसैन पीरजादा और सालिक हुसैन का नाम भी शामिल है।
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…