नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहम गया है और इस कार्रवाई की शिकायत इंटरनेशनल मंच पर करने की गीदड़ भभकी दे रहा है. पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीके इंसाफ ने हमले के बाद बुधवार को विशेष बैठक भी बुलाई है. इमरान खान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डली पोस्ट के अनुसार, इमरान खान ने कहा है कि भारत की इस गैरजिम्मेदारा नीति को वे वैश्विक स्तर पर बेनकाब किया जाएगा.
एयरस्ट्राइक के बाद तहरीके इंसाफ पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम इमरान खान ने देश के सभी लोगों को, सैनिकों और सभी राषट्रीय शक्तियों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बुधवार को पाकिस्तानी संसद में संयुक्त सत्र बुलाया गया है. यहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सभी सदस्यों को हालात का ब्यौरा देंगे. इस दौरान कुछ फैसले लिए जा सकते हैं.
पाकिस्तान के विदेश ने भारत की कार्रवाई को लेकर कहा है कि पाकिस्तान इसका जवाब देगा. कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की आक्रमकता है. एलओसी की उल्लंघन है. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है.
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…