पाक में फूटा महंगाई का बम, 1 लीटर पेट्रोल की कीमत पहुँची 180

नई दिल्ली: पाकिस्तान में सियासी बवाल के बीच पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान की नई नवेली सरकार ने महंगाई का बम फोड़ते हुए देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 30 रूपये  प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह कीमत आज रात से पूरे पाकिस्तान में लागू हो जाएगी। इसके बाद इस्लामाबाद में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 179.86 और डीजल की कीमत 174.15 रुपये पर पहुंच गई है। इसके साथ ही केरोसीन तेल पर भी  30 रूपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद इसकी कीमत 155.56 हो गई है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर हुई बढ़ोतरी के बाद मौजूदा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधा, तो वहीं भारत सरकार की प्रशंसा भी की। इमरान खान ने ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बारे में लिखा देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20 से  30 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ विदेशी आकाओं के सामने आयातित सरकार की आधीनता के लिए कीमत चुकाना शुरू कर रहा है। उन्होंने लिखा इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है। रूस से 30 फीसदी सस्ते तेल के लिए अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने हमारे वादे को आगे नहीं बढ़ा है।

सत्ता परिवर्तन के बाद हालात बिगड़े

पाकिस्तान में पिछले दिनों हुए सत्ता परिवर्तन के बाद हालात सुधरने की जगह और बदतर होते जा रहे हैं। इमरान खान की आजादी मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने रेड जोन में सेना की तैनाती कर दी। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कई बार झड़प भी हुई। यहां तक कि इमरान के समर्थकों ने एक मेट्रो स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। पड़ोसी देश दिवालिया होने की तरफ बढ़ रहा है वहीं पाक का विदेशी मुद्रा भंडार कुछ महीनों में तेजी से गिरा है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

imran khan praises indiaPakistan increases Petrol Diesel rates Rs 30pakistan newsPakistan Petrol DieselPakistan Petrol Diesel Increased by Rs 30Petrol Diesel latest PricePetrol Diesel Rs 30पाकिस्तान पेट्रोल डीजलपाकिस्तान पेट्रोल डीजल रेटपाकिस्तान में पेट्रोल डीजल के दाम 30 रुपये बढ़े
विज्ञापन