Pakistan: हाई अलर्ट पर पाकिस्तान, शरीफ सरकार ने आतंकी हमला होने की जताई आशंका

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय हाई अलर्ट पर है, केंद्र की शाहबाज शरीफ सरकार ने देश में आतंकी हमला होने की आशंका जताई है। कहा जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) इस आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है। TTP कर सकता है आतंकी हमला पाकिस्तान की केंद्र सरकार ने पूरे देश […]

Advertisement
Pakistan:  हाई अलर्ट पर पाकिस्तान, शरीफ सरकार ने आतंकी हमला होने की जताई आशंका

SAURABH CHATURVEDI

  • October 6, 2022 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय हाई अलर्ट पर है, केंद्र की शाहबाज शरीफ सरकार ने देश में आतंकी हमला होने की आशंका जताई है। कहा जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) इस आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है।

TTP कर सकता है आतंकी हमला

पाकिस्तान की केंद्र सरकार ने पूरे देश को आतंकी हमले होने की आंशका को लेकर अलर्ट किया है और देश के लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारी काफी सतर्कता बनाए हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) इस आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है।

गृह मंत्रालय ने दिया ये बयान

बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हाल ही में उसके दो कमांडरों की हत्या होने के बाद अफगानिस्तान में शहबाज सरकार से मुलाकात की थी। इसी के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमला होने की संभावना बढ़ गई है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए एक बयान के मुताबिक देश के चार प्रांतों के अधिकारियों को किसी अप्रिय घटना से बचाने के लिए अधिक सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।

Advertisement