Pakistan On Article-370 Verdict: अनुछेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पाकिस्तान में खलबली

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 की वैधता पर आज यानी 11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार के फैसले को सही करार दिया और कहा कि यह फैसला संविधान के दायरे में था और राष्ट्रपति के पास अनुछेद 370 पर फैसला लेने का अधिकार है। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग को सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया है। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan On Article-370 Verdict) काफी बौखलाया हुआ है।

फैसले से बौखलाया पाकिस्तान

सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद पाकिस्तान (Pakistan On Article-370 Verdict) में खलबली मची हुई है। हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अभी तक कुछ बयान नहीं जारी किया है। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो आज शाम तक पाकिस्तान प्रतिक्रिया दे सकता है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाद शरीफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है।

क्या कहा शहबाज शरीफ ने?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है। शहबाज ने कहा कि यह फैसला देकर सुप्रीम कोर्ट ने लाखों कश्मीरियों के बलिदान के साथ विश्वासघात किया है। अपना पुराना राग आलापते हुए शहबाज ने कहा है कि इससे कश्मीर की आजादी का आंदोलन और मजबूत होगा और कश्मीरियों के संघर्ष में कोई कमी नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत के सर्वोच्च न्यायालय के माथे पर लगे न्याय की हत्या के मान्यता के रूप में देखा जाएगा। आगे शहबाज ने यह भी कहा कि नवाज शरीफ के नेतृत्व में मुस्लिम लीग-एन हर स्तर पर कश्मीरियों के हक की आवाज उठाएगी। पूर्व पीएम का कहना है कि हम इस संघर्ष में अपने कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें: आर्टिकल-370 हटाना संवैधानिक तौर पर सही… सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के पक्ष में सुनाया फैसला

Tags

Article 370Article 370 Verdict UpdatesArticle 370 Verdict Updates HearingJammu KashmirkashmirpakistanSupreme Court Article 370 HearingSupreme Court Article 370 UpdatesWorld Newsअनुच्छेद 370 के फैसले के अपडेट
विज्ञापन