Advertisement

Pak के नए सेना प्रमुख की गीदड़ भभकी, भारत को कहा- जंग के लिए हो जाओ तैयार

नई दिल्ली : आज यानी शनिवार को पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने LOC का दौरा दिया. इस दौरान उन्होंने भारत को जंग की धमकी दे डाली. आसिम ने भारत को जंग के लिए तैयार रहने को कहा है. पकिस्तान के नए प्रमुख की इस गीदड़ भभकी से भारत भी चौकन्ना हो गया […]

Advertisement
Pak के नए सेना प्रमुख की गीदड़ भभकी, भारत को कहा- जंग के लिए हो जाओ तैयार
  • December 3, 2022 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज यानी शनिवार को पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने LOC का दौरा दिया. इस दौरान उन्होंने भारत को जंग की धमकी दे डाली. आसिम ने भारत को जंग के लिए तैयार रहने को कहा है. पकिस्तान के नए प्रमुख की इस गीदड़ भभकी से भारत भी चौकन्ना हो गया है. बता दें, महज कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान ने आसिम मुनीर को सेना प्रमुख बनाया है. इससे पहले वह लेफ्टिनेंट जनरल थे. जहां उन्होंने जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली है.

कौन है लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर

जनरल मुनीर को पाकिस्तान का एक उम्दा अधिकारी माने जाते है। इन्होने मंगला में ऑफिसर्स ट्रैंनिंग स्कूल कार्यकर्म के माध्यम से सेना सेवा में प्रवेश किया और उन्हने फ्रिंटयर फाॅर्स रेजमेंट में नियुक्त किया गया था। जब उन्हें निवर्तमान सेना प्रमुख बनाया गया था , तब से वह जनरल बाजवा के करीबी सहयोगी रहे है जो उस समय कमांडर एक्स कोर थे। इनसब के बाद जनरल मुनीर क्वार्टर मास्टर जनरल के रूप में सामान्य मुख्यालय से स्थानांतरित होने से पहले , उन्हें गुजरावाला कोर कमांडर के रूप में तैनात किया गया था , इस पद पर इन्होने दो साल तक काम किया था।

जनरल बाजवा

पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 2016 में पाकिस्तान के आर्मी चीफ बने थे। इनका कार्यकाल 29 नवंबर 2019 को ख़त्म हो गया था। लकिन इन्हे ३ साल का एक्सटेंशन मिल गया था । बाजवा ने बुधवार को उन्होंने फेयरवेल स्पीच दी, जिसमें उन्होंने कहा की – फौज के बारे में गलत बातें फैलाई जा रही है , लोगों को भड़काया जा रहा है । अब वक़्त आगया हैं की हमे आपने स्वार्थ और अहंकार को कोने में रखे और सिर्फ अपने मुल्क के बारे में सोचें। जरुरत इस बात की है की सभी पार्टियां एक साथ बैठे और पुराणी गलतियों से सीखे और मुल्क को इस हालत से निकले। उन्होंने आगे कहा की हमे लोकतंत्र के रस्ते पे चलना होगा।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement