'खामोश बैठने के लिए नहीं बनाए एटम बम…' Pak मंत्री शाजिया मर्री की भारत को धमकी

नई दिल्ली : पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री का एक विवादित बयान सामने आया है. जहां उन्होंने भारत को युद्ध की धमकी देते हुए कहा है कि ‘हमने खामोश बैठने के लिए एटम बम नहीं बनाए.’ वह आगे कहती हैं कि भारत की ओर से पाकिस्तान पर किसी भी तरह की कार्रवाई की गई तो उसका जवाब देना हमारा देश जानता है. पाकिस्तान एक थप्पड़ खाकर दूसरा गाल आगे करने वाला देश नहीं है. अगर हमारे मुल्क पर थप्पड़ बरसेगा तो उसका जवाब भी थप्पड़ से ही दिया जाएगा.

क्या बोलीं शाजिया?

शाजिया ने आगे कहा, ‘यदि भारत का कोई मिनिस्टर किसी भी फोरम पर मोदी सरकार की तर्ज़ पर इतना अंधा हो जाएगा कि वो ये भूल जाए कि वो न्यूक्लियर मुल्क पाकिस्तान के लिए ऊल जलूल बक रहा है तो ये उसकी अति है. वह आगे कहती हैं- पाकिस्तान अमनपसंद देश है और किसी भी देश से जंग नहीं चाहता.

विदेश मंत्री जयशंकर को दिया जवाब

बता दें, पाक मंत्री शाजिया ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के UNSC में दिए गए उस बयान पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने ‘दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देख रही है’ कहा था. वहीं दूसरी ओर मर्री का बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है. उनके इस विवादित बयान को लेकर भारत में कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

बिलावल की पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

भारत ने दिसंबर महीने के आरंभ में ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी अध्यक्षता ग्रहण की थी। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एवं शांति को लेकर एक चर्चा में बिलावल ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था। बिलावल ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव लागू करने की अपील करते हुए कहा कि, भारत कश्मीर में शांति लाने की अपनी प्रतिबद्धता साबित करे। भुट्टो ने कहा कि, ओसामा बिन लादेन मर चुका है, पर बुचर ऑफ गुजरात अभी ज़िंदा है। बिलावल ने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई कहते हुए विवादित बयान दिया था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

bilawal bhutto zardaripakistanPakistan Minister Shazia MarriPakistan Minister Shazia Marri statement on IndiaS JaishankarShazia Marriएस जयशंकरपाकिस्तानबिलावल भुट्टो जरदारीशाजिया मर्री
विज्ञापन