Pakistan Minister Fawad Hussain Trolled on Twitter, Pakistani Mantri Fawad Ka Tweet: चंद्रयान 2 मिशन में विक्रम लैंडर का संपर्क इसरो से टूट गया है. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से ट्विटर पर भारत को नीचा दिखाने की लगातार कोशिश की जा रही है. भारत के मून मिशन को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे पाकिस्तान के मंत्री फवाद ने लिखा कि जो काम आता नहीं पंगा नहीं लेते ना डियर 'एंडिया'. उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें अपनी टूटी फूटी अंग्रेजी में वो भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
नई दिल्ली. Pakistan Minister Fawad Hussain Trolled on Twitter: पूरी दुनिया जहां भारत के मिशन चंद्रयान 2 का लोहा मान रही है, वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी ओछी हरकतें करनी शुरू कर दी हैं. विक्रम लैंडर से इसरो का संपर्क टूटने के बाद पाकिस्तान के एक मंत्री अपने ट्वीट से पाकिस्तान में ही ट्रोल होना शुरू गए हैं. पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन अपनी टूटी फूटी अंग्रेजी से भारत को ट्रोल करने की कोशिश की है. भारत के मून मिशन को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे फवाद ने लिखा कि जो काम आता नहीं पंगा नहीं लेते ना डियर ‘एंडिया’.
चंद्रयान 2 मिशन में सबकुछ ठीक ही था कि चांद की सतह से महज 2.1 किलोमीटर की दूरी पर विक्रम लैंडर से इसरों सेंटर का संपर्क टूट गया. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में भारत के इन प्रयासों की तारीफ की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान तो मानों इंतजार कर रहा था कि विक्रम की लैंडिंग असफल हो जाए. बात कर रहे हैं पाकिस्तान सरकार में मंत्री चौधरी फवाद हुसैन की. चौधरी फवाद हुसैन विज्ञान और तकनीकि मंत्री हैं और भारत को नीचा दिखाने के मकसद से विक्रम की लैंडंग को लेकर बेशर्मी भरा ट्वीट किया है. फवाद ने लिखा कि मोदी जी ऐसे भाषण दे रहे हैं, जैसे वो नेता नहीं एक अंतरिक्ष यात्री हों. लोकसभा को उनसे एक गरीब राष्ट्र के 900 करोड़ रुपये बर्बाद करने के लिए सवाल पूछना चाहिए. फवाद ने ये ट्वीट अंग्रेजी में किया और सेटेलाइट की स्पेलिंग गलत लिख बैठे.
Surprised on Indian trolls reaction, they are abusing me as I was the one who failed their moon mission, bhai hum ne kaha tha 900 crore lagao in nalaiqoon per? Ab sabr kero aur sonah ki koshish kero #IndiaFailed
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 6, 2019
पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री चौधरी फवाद हुसैन अब उनके ही देश में ट्रोल हो गए हैं. पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने फवाद को जवाब देते हुए लिखा कि इंडिया के पास ये सब करने के लिए 900 करोड़ हैं और आपके पास मुफ्त का ट्विटर एकाउंट.
https://twitter.com/fzaklm/status/1170130774370258945
पत्रकार नायला इनायत ने एक और ट्वीट किया किॉ, भारत द्वारा खर्च किए गए रुपये की गिनती करते हुए फवाद चौधरी. साथ ही एक अन्य ट्वीट में लिखा कि फवाद चौधरी अपने छत पर लैंड कर गए हैं.
Fawad Chaudhry counting the money India just spent.. 😂 pic.twitter.com/03lpRCkMgX
— Naila Inayat (@nailainayat) September 7, 2019
भारत को नीचा दिखाने की कोशश करने वालों के लिए भारत के ट्विट यूजर्स भी जमकर पलटवार कर रहे हैं. एक यूजर ने इमरान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि चंद्रयान की भेजी गई पहली तस्वीर
Breaking news!!!! Fawad Chaudhry has landed on his rooftop. pic.twitter.com/6m0Sbd7EtO
— Naila Inayat (@nailainayat) September 7, 2019