कुलभूषण जाधव की मां-पत्नी को मुलाकात के लिए पीने पड़े अपमान के घूंट, PAK मीडिया ने कहा ‘कातिल की मां’

सोमवार को पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने जाधव से करीब 40 मिनट मुलाकात की. इस दौरान पाकिस्तान में उनका काफी अपमान किया गया. पाकिस्तान ने इस मुलाकात के दौरान भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का जरा भी ख्याल नहीं रखा. हद तो तब हो गई जब पाकिस्तानी मीडिया ने जाधव की मां को 'कातिल की मां' बता दिया.

Advertisement
कुलभूषण जाधव की मां-पत्नी को मुलाकात के लिए पीने पड़े अपमान के घूंट, PAK मीडिया ने कहा ‘कातिल की मां’

Aanchal Pandey

  • December 26, 2017 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद/नई दिल्लीः पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नौसेना अधिकारी रह चुके कुलभूषण जाधव की मुलाकात उनकी मां और पत्नी से करवाकर पाकिस्तान भले ही अपनी पीठ थपथपा रहा हो लेकिन करीब 40 मिनट की इस मुलाकात में जाधव की मां और पत्नी को जो जिल्लत झेलनी पड़ी, वह वो ताउम्र नहीं भुला पाएंगे. पाकिस्तान ने इस मुलाकात के दौरान भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का जरा भी ख्याल नहीं रखा. हद तो तब हो गई जब पाकिस्तानी मीडिया ने जाधव की मां को ‘कातिल की मां’ बता दिया.

40 मिनट की ये मुलाकात बेहद अधूरी सी मुलाकात थी. जाधव और उनकी मां-पत्नी के बीच कांच की मोटी दीवार ने जता दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सरहदों के फासले हमेशा यूं ही कायम रहेंगे. जाधव अपनी मां और पत्नी को छू भी न सके. इस औपचारिक मुलाकात के बाद अब चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में जाधव की मां और पत्नी के साथ बदसलूकी की गई. इस्लामाबाद में कुलभूषण के परिवार के साथ की गई बदसलूकी पर भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की है.

मुलाकात के दौरान कांच के चैंबर के चारों ओर कैमरे लगे हुए थे, जो पल-पल की हरकत रिकॉर्ड कर रहे थे. दोनों के बीच बात करने के लिए रखे फोन में स्पीकर लगे हुए थे. भारत में भले ही जाधव की पत्नी और मां ने मुलाकात से पहले मीडिया से बात न की हो लेकिन पाकिस्तानी मीडिया को उनके पास जाने दिया गया ताकि वह जाधव पर संगीन आरोप लगाते हुए उनसे परेशान करने वाले सवाल कर सके. ऐसा कर पाकिस्तान ने उस समझौते की नाफरमानी की जिसके तहत कहा गया था कि पाकिस्तान में जाधव की मां और पत्नी को मीडिया से दूर रखा जाएगा.

इस दौरान पाकिस्तानी मीडिया ने जाधव की मां को ‘कातिल की मां’ कहकर संबोधित किया. सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का ख्याल न रखते हुए जाधव की मां और पत्नी के न सिर्फ कपड़े बदलवाए गए बल्कि जाधव की पत्नी की बिंदी, चूड़ियां, मंगलसूत्र और जूते भी उतरवा दिए गए. गौरतलब है कि सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा करना जरूरी नहीं था. जाधव की मां ने बताया कि उनका बेटा काफी बदल गया है. जब वह अपने बेटे से अपनी मातृभाषा मराठी में बात करना चाह रही थीं तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी इंटरकॉम बंद कर दे रहे थे. वह काफी तनाव में बात कर रहे थे. इस बीच सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने इस बारे में कहा कि जब वह लोग सरबजीत से मिलने के लिए पाकिस्तान गए थे तो उनके साथ भी ऐसी ही ड्रामेबाजी की गई थी. फर्क इतना था कि वह सरबजीत से जेल में मिले थे और जाधव का परिवार उनसे विदेश मंत्रालय में मिला, जिससे यह पता न चल पाए कि आखिर जाधव को रखा कहां गया है.

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े बोले: हम संविधान बदलने आए हैं, धर्मनिरपेक्ष के बजाय जाति और धर्म के आधार पर बताएं खुद की पहचान


Tags

Advertisement