September 19, 2024
  • होम
  • Pakistan massive bomb blast: पाकिस्तान के सीबी में बम विस्फोट, 4 की मौत, 10 घायल

Pakistan massive bomb blast: पाकिस्तान के सीबी में बम विस्फोट, 4 की मौत, 10 घायल

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : March 16, 2022, 3:41 pm IST

Pakistan massive bomb blast

नई दिल्ली,  Pakistan massive bomb blast पाकिस्तान में आए दिन बम विस्फोट की खबरें सामने आती रहती है. यहां कब कौन सा शहर धमाकों से दहल जाए इसका किसी को कुछ अंदाजा नहीं है. देश में छाया आतंक का काला बादल एक बड़ा संकट बनता जा रहा है. मंगलवार को बलूचिस्तान के सिबी जिले में एक भीषण बम विस्फोट हुआ. इस वॉस्फोट में 4 पाकिस्तानी सैनिको और 10 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक यह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) अटैक था, जिसे सेना के नजदीक रख अंजाम दिया गया था.

आतंकी घटना की हुई पहचान

बता दें यह आतंकी हमला इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के द्वारा दावा किए जाने के कुछ दिनों बाद किया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार इस हमले के पीछे खुंखार आतंकी ‘अब्दुल रहमान अल बकिस्तानी’ का हाथ बताया जा रहा है. साल 2022 के शुरुआत से ही पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में लगातार कई आतंकी गतिविधियाँ हुई है, जिसके चलते सेना के कई सैनिक और आम नागरिक मारे गए है.

 

पाकिस्तान (Pakistan) इंस्टीट्यूट फार पीस स्टडीज ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया कि पाकिस्तान धीरे-धीरे अराजकता और अस्थिरता की ओर बढ़ रहा है. इससे पहले इसी महीने 3 मार्च को बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक पुलिस वैन हुए बम विस्फोट में 3 पुलिसकर्मी समेत 24 लोग घायल हो गए थे. यह विस्फोट क्वेटा के फातिमा जिन्ना रोड पर हुआ था. इस विषय में अधिकारीयों ने बताया कि इस हमले में दो से ढाई किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन