Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan Journalist on India Video: पाकिस्तानी पत्रकार की भारत को धमकी, कहा- टमाटर का जवाब एटम बम से देंगे, सोशल मीडिया पर ट्रोल

Pakistan Journalist on India Video: पाकिस्तानी पत्रकार की भारत को धमकी, कहा- टमाटर का जवाब एटम बम से देंगे, सोशल मीडिया पर ट्रोल

Pakistan Journalist on India Video: जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान टमाटर का निर्यात रोक दिया. इसी बात को लेकर पाकिस्तान के एक पत्रकार भारत को अजीब धमकी देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पत्रकार कहा रहा है कि पाकिस्तान टमाटर का बदला एटम बम से लेगा.

Advertisement
Pakistan Journalist on India Video: journalist in Pakistan threatens India says Tamatar ka jawab atom bomb se dia jayega video viral social media
  • February 23, 2019 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान की सरकार ही नहीं पत्रकारों ने भी उलूल जलूल बयान देने शुरू कर दिए हैं. दरअसल पाकिस्तान एक पत्रकार की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान को टमाटर भेजना बंद कर नीच हरकत की है. वीडियो में पत्रकार ने आगे कहा कि पाकिस्तान एक एटॉमिक ताकत है. टमाटर का बदला पाकिस्तान एटम बम से देगा. पत्रकार ने वीडियो में आगे दावा करते हुए कहा कि कुछ समय में पाकिस्तान भारत को टमाटर निर्यात करेगा.

इस वीडियो बोल रहे पत्रकार महोदय के साथ कई जगह कुछ और भी लोग मौजूद हैं, जो उसकी बातों को सुनकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद मध्य प्रदेश के किसानों ने पाकिस्तान भेजे जाने वाले टमाटर पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद पाकिस्तान में टमाटर काफी मंहगा हो गया था. वीडियो में पत्रकार इसी वजह से गुस्सा निकालते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस पत्रकार का यह हास्यप्रद वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर आनंद ने पत्रकार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि “पीछे लोग हंस रहे हैं उसके.” वहीं अन्य यूजर ने हंसते हुए कहा “ये तौबा तौबा क्या है.” वहीं पूजा सिंह ट्विटर यूजर कहती हैं “एटम बम से जवाब देंगा पाकिस्तान हंसी आती हैं ऐसे लोगो पर जिनको ठीक से बोलना भी नही आता है.” नीचे ट्वीट्स में देखिए लोगों ने कैसे लिए पाकिस्तानी पत्रकार के मजे.

https://twitter.com/sonavaneanand/status/1099277911524204545

https://twitter.com/kaaju_katli/status/1099272019458183170

https://twitter.com/rising_emperor/status/1099282568757821440

Defence Minister Navy Air Force Army Chief Meeting: पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में भारत? 25 फरवरी को तीनों सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की बैठक

Indian Airports On High Alert: एयर इंडिया को मिली विमान हाइजैक की धमकी, सभी एयरपोर्ट्स हाई अलर्ट पर, कड़ी सुरक्षा जांच

Tags

Advertisement