Pakistan। इशाक डार बन सकते हैं पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री

नई दिल्लीः पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि,वहां की सत्ता कभी स्थिर नही रही है। इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से बेदखल करने के बाद से ही वहा राजनीतिक संघर्ष जारी है। अब जानकारी यह सामने आ रही है कि शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद से इस्तिफा दे सकते है। पाकिस्तान सरकार में वित मंत्री इशाक डार को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। पाकिस्तान में जल्द ही आम चुनाव होने वाला है और सरकार चुनाव कानून 2017 में बदलाव की तैयारी कर रही है।हालांकि इसके लिए सरकार में सहयोगी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की रजामंदी जरुरी है।

 

चुनाव कानून 2017 में बदलाव करेगी सरकार

सूत्रों के अनुसार सरकार चुनाव कानून 2017 में संशोधन करके अंतरिम सरकार को कई अधिकार देने की तैयारी कर रही है।संशोधन विधेयक को अगले हफ्ते संसद में पेश किया जा सकता है। कानून के पास होने के बाद सरकार देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने वाला फैसले ले सकेगी। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ऐसे दौर से गुजर रहा है कि वहा आर्थिक नितियों को चुनाव से चलते तीन महिने के लिए रोका नही जा सकता ।

वित मंत्री इशाक डार के नाम पर चर्चा

कानून के पास हो जाने के बाद वहा की सरकार को कुछ भी शक्तियां दी जा सकती है पहले सरकार सिर्फ रोजमर्रा के कामकाज से संबंधित फैसले ले सकती थी। हालांकि सरकार के फैसले चुनी हुई अगली सरकार बदल भी सकती है। वित मंत्री होने के कारण इशाक डार आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार है और शरीफ परिवार के करीबी होने के नाते उनके नाम की चर्चा अंतरिम पीएम पद के लिए सबसे आगे है।उनके अलावा पूर्व वित मंत्री हफीज शेख के नाम की भी चर्चा है।

Tags

imfinkhabarishaq darnawaz sharifpakistanpakistan economyPakistan Finance Ministerpakistan interim pmshehbaz sharifWorld Hindi News
विज्ञापन