Advertisement

आतंकी हमलों के लिए 600 कमांडो तैयार कर रहा पाकिस्तान, भारत देगा मुंहतोड़ जबाव

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकी हमले हो रहे है। इसकी वजह पाकिस्तान द्वारा की गई साजिश है। इसी बीच एक नया खुलासा हुआ है जिसमे पता चला कि जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलो के पीछे आदिल रहमानी है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पाकिस्तानी सेना का SSG […]

Advertisement
आतंकी हमलों के लिए 600 कमांडो तैयार कर रहा पाकिस्तान, भारत देगा मुंहतोड़ जबाव
  • July 30, 2024 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकी हमले हो रहे है। इसकी वजह पाकिस्तान द्वारा की गई साजिश है। इसी बीच एक नया खुलासा हुआ है जिसमे पता चला कि जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलो के पीछे आदिल रहमानी है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पाकिस्तानी सेना का SSG कमांडो GOC आदिल रहमानी ही आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है।

600 SSG कमांडो की घुसपैठ

जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व डीसीपी, एसपी वैद ने जानकारी दी की आदिल रहमानी ने भारत पर हमले के लिए पाकिस्तान के 600 SSG कमांडो को ट्रेन किया है। इस कमांडो की टीम को SSG का कर्नल शहीद सलीम लीड कर रहा है। जानकारी के मुताबिक 27 जुलाई को कुपवाड़ा हमले में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम ने हमला किया था, जिससे यह साफ होता है कि भारत में आतंकी हमले करना सीधें तौर पर पाकिस्तानी सेना की साजिश है।

गुप्त युद्ध चाहता पाकिस्तान

एसपी ने बताया पाकिस्तान का आतंकी गतिविधियों में शामिल होना दर्शाता है की यह युद्ध की करवाही है। इसका उद्देश्य भारत की 15वीं और 16वीं कोर से युद्ध करना है। यह एक गुप्त युद्ध है। पाकिस्तान के आतंक को खत्म करने के लिए लिए भारत की जवाबी कदम कठोर होनी चाहिए।

एक्टिविस्ट ने किया दावा

पाकिस्तान के निवासी और ब्रिटेन में रह रहे एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा ने भी पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश किया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, एसएसजी के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) मेजर जनरल आदिल रहमानी जम्मू क्षेत्र में हमलों का नेतृत्व कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि एसएसजी की एक पूरी बटालियन घुसपैठ कर चुकी है। इसका मतलब है कि जम्मू कश्मीर में कम से कम 600 कमांडो कुपवाड़ा क्षेत्र और अन्य जगहों पर हैं।

ये भी पढ़ेः-झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 12 से ज्यादा लोग घायल

Advertisement