Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस के शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावला है पाकिस्तान- गुजरात में बोले पीएम मोदी

कांग्रेस के शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावला है पाकिस्तान- गुजरात में बोले पीएम मोदी

आणंद/अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो रही है. यहां पर कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस की जीत के लिए पाकिस्तान के आका दुआएं कर रहे हैं. कांग्रेस के […]

Advertisement
(पीएम मोदी)
  • May 2, 2024 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

आणंद/अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो रही है. यहां पर कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस की जीत के लिए पाकिस्तान के आका दुआएं कर रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की यह पार्टरनशिप पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है.

राम और शिव के भक्तों को लड़ाना चाहती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेंद्रनगर में अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से रॉन्ग डिलीवरी करने वाली पार्टी रही है. इसने देश को आजादी दिलाने के बजाय देश को विभाजित कर दिया. देश का विकास करने के बजाय यहां जो कुछ था उसे ही लूट लिया. देश के गरीबों का पैसा कांग्रेस के खजाने में चला गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये पार्टी राम और शिव के भक्तों को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही है.

हमारी परंपरा को कोई नहीं तोड़ सकता है

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भगवान राम और भगवान शिव को लेकर एक बेहद खतरनाक बयान दिया था. ये लोग हिंदू समाज को बांटने का खेल खेल रहे हैं. ये राम भक्तों और शिव भक्तों को आपस में लड़ाना चाहते हैं. लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि हमारी हजारों साल की महान परंपरा को कोई भी नहीं तोड़ सकता है. इसे मुगल नहीं तोड़ पाए तो अब कांग्रेस पार्टी तोड़ना चाहती है.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने सलमान खुर्शीद की भतीजी के बयान को लेकर बोला हमला, कहा- पहले लव जिहाद, लैंड जिहाद और अब वोट जिहाद

Advertisement