पाकिस्तान बेचेगा अमेरिका में अपनी बेशक़ीमती इमारत

नई दिल्ली : पाकिस्तान बीते कई दशकों से पैसों की तंगी से जूझ रहा है। अमेरिका के वॉशिंगटन में मौजूद पाकिस्तान के पुराने दूतावास की इमारत को बेचने के लिए उसे पाकिस्तान फॉरेन ऑफिस से मंजूरी मिल गई है। आपको बताते चलें कि पाकिस्तान का यह दूतावस अमेरिका के वॉशिंगटन शहर के एक बड़े ही […]

Advertisement
पाकिस्तान बेचेगा अमेरिका में अपनी बेशक़ीमती इमारत

Hasin Ahmed

  • December 16, 2022 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान बीते कई दशकों से पैसों की तंगी से जूझ रहा है। अमेरिका के वॉशिंगटन में मौजूद पाकिस्तान के पुराने दूतावास की इमारत को बेचने के लिए उसे पाकिस्तान फॉरेन ऑफिस से मंजूरी मिल गई है। आपको बताते चलें कि पाकिस्तान का यह दूतावस अमेरिका के वॉशिंगटन शहर के एक बड़े ही महंगे इलाके में है। इस इमारत की कीमत 50 से 60 लाख डॉलर तक होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान की ख़स्ताहाल आर्थिक स्थिती

पाकिस्तान काफी लंबे वक्त से वित्तीय बोझ के तले दबा है। ज़्यादातर देशों और संस्थाओं से लिए गए कर्ज़ों के ब्याज बढ़ते ही चले जा रहे हैं। देश के अंदरुनी हालात भी लगातार मुसीबतों से भरे हैं। ऐसे हालात में पाकिस्तान ने अपने पुराने दूतावास को बेचने का मन बना लिया है।

क्या है फॉरेन ऑफिस से मंज़ूरी का मामला?

पाकिस्तान के दूतावास को बेचने के लिए उसके फॉरेन ऑफिस ने मंज़ूरी दे दी है। ग़ौरतलब है कि यह पाकिस्तानी दूतावास 15 सालों से खाली पड़ा है और फिलहाल पाकिस्तान को इस इमारत की कोई राजनयिक ज़रुरत नहीं है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की बात की जाए तो ऐसा कहा जा सकता है कि यह दौर पैसों के लिहाज़ से इस देश का सबसे ख़राब दौर है। देश में खाने-पीने की चीज़ों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही साथ विदेशी मुद्रा का भंडार 6.7 अरब डॉलर तक गिर चुका है। इस स्थिती को और बेहतर तरीके से समझने के लिए हमें अमेरिकी डॉलर और पाकिस्तानी मुद्रा को मापना होगा। एक अमेरिकी डॉलर के लिए इस वक्त आपको 224.63 पाकिस्तानी रुपये चुकाने पड़ेंगे। इन्हीं सब वजहों से पाकिस्तान ईरान और अफ़ग़ानिस्तान से अपनी ज़रुरत के सामान भी ख़रीद पाने में सक्षम नहीं है।

इलाज के लिए दवाइयों की किल्लत

पाकिस्तान की तमाम फार्मा कंपनियों के हालात भी देश की अर्थव्यवस्था से अलग नहीं हैं। इन दवा बनाने वाली कंपनियों की सबसे बड़ी परेशानी कच्चे माल की कमी की वजह से है। पैसों की कमी के कारण फिलहाल हर तरह के कच्चे माल का आयात रुका हुआ हे और देश आर्थिक अंधकार में समाता चला जा रहा है।

Chris Gayle : आईपीएल में हुई गेल की वापसी, दिखेगा नया अवतार

IND vs BAN: तीसरे दिन ही भारत के पास टेस्ट मैच जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

 

Advertisement