Pakistan Hacks BJP Site: पाकिस्तानी हैकर्स ने 100 से ज्यादा भारतीय वेबसाइट्स हैक की. इनमें से एक वेबसाइट भाजपा की छत्तीसगढ़ राज्य की भी थी. भाजपा नेताओं ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है. कहा जा रहा है कि हैकर ने अपनी पहचान भी बताई है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट एक पाकिस्तानी हैकर ने बुधवार को हैक कर ली. वेबसाइट हैक करने के बाद हैकर ने लिखा कि कश्मीर के बारे में सोचना भी मत. साथ ही हैकर ने वेबसाइट पर अपना नाम भी लिखा. वेबसाइट हैक करने वाले हैकर का नाम फैसल 1337 है. लाइट पर पाकिस्तान के झंडे लिए आर्मी की एक फोटो भी डाली गई. फोटो के नीचे लिखा था कश्मीर के बारे में सोचना भी मत. अगर सोचने की कोशिश भी की तो हम युद्ध के मैदान में हर तरह से सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.
इस बारे में जानकारी मिलते ही प्रदेश भाजपा ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत करने के लिए आईटी सेल संयोजक दीपक म्हस्के ने मौदहापारा थाना प्रभारी को पत्र लिखा. हैकर ने केवल प्रदेश भाजपा की वेबसाइट ही नहीं बल्कि उसके साथ 100 से ज्यादा वेबसाइट हैक की. उसने वेबसाइट हैक करने के बाद खुद इसकी जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए दी. उसने कई बार फेसबुक पर हैकिंग करके उनकी जानकारी साझा की है. उसने कश्मीर के लिए धमकी देने के साथ ही लिखा था कि अभी तो हमने शुरू किया है.
Chhattisgarh: BJP state website hacked by Pakistani hackers. D Mashke, state BJP IT cell head says, "More than 100 websites were hacked in a cyber-attack, our website was one of them. We've registered a complaint. They can't take us head on, that's why they resort to such things" pic.twitter.com/hb7J1xSzOI
— ANI (@ANI) February 21, 2019
आशंका है कि वो और वेबसाइट भी हैक कर सकता है. भाजपा ने उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. भाजपा का कहना है कि हमने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा गी है. ये लोग (पाकिस्तान) हमसे आगे नहीं निकल पा रहे हैं इस कारण इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. बता दें कि पहले भी ये हैकर भारतीय वेबसाइट हैक कर चुका है. इससे पहले उसने छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों की वेबसाइट हैक की थी. उसने दिसंबर 2017 में सीएम ऑफिस समेत पीडब्ल्यूडी की वेबसाइट हैक की थी.