नई दिल्ली: बीते दिनों भारत के गोवा में SCO देशों की बैठक हुई थी जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी शरीक हुए थे. बता दें, ये भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए बड़ी बात थी क्योंकि 12 साल बाद पाकिस्तान का कोई बड़ा नेता भारत आया था. हालांकि कई जगह दोनों देशों के बीच तल्खी दिखाई दी लेकिन इस बीच पकिस्तान ने बड़ा ऐलान भी किया. बता दें, पहले 200 मछुआरों को रिहा किया जाना था लेकिन एक मछुआरे की मौत के बाद 199 मछुआरों को ही रिहा किया जाएगा.
दरअसल भारतीय दौरे के बीच पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने ऐलान किया था कि पाकिस्तान 600 मछुआरों को रिहा करेगा. इसी कड़ी में कल यानी शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार 199 भारतीय मछुआरों को रिहा करने जा रही है. जानकारी के अनुसार ये सभी मछुआरे अपनी सजा पूरी कर चुके हैं जिन्हें अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लाया जाएगा. बता दें, भारत की सरहद पारकर ये भारतीय मछुआरे गलती से पाकिस्तान में दाखिल हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने इन मछुआरों को जेल में डाल दिया.
बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक में पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा थाकि 600 हिंदुस्तानी मछुआरों को गुडविल जेस्चर के तौर पर छोड़ा जाएगा। भुट्टों ने दावा किया है कि ये मछुआरें समुद्री सीमा का उल्लघंन किया है, जिसके कारण इनको कैद किया गया है। हालांकि अभी सभी 600 हिंदुस्तानी मछुआरों में से केवल 200 को ही छोड़ा जाएगा जबकि बाकी के 400 मछुआरों को 14 मई के दिन रिहा किया जाएगा। जरदारी के इस कदम को सकरात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से एक गुडविल जेस्चर के तौर पर इन मछुआरों को छोड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता
KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…