Pakistan Election: PTI का बिलावल और नवाज संग गठबंधन से इनकार, कहा- अकेले बनाएंगे सरकार

नई दिल्ली। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने शुक्रवार (9 फरवरी 2024) को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) तथा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के साथ गठबंधन करने से इनकार करते हुए कहा कि वो अपने बलबूते संघीय सरकार बनाने की स्थिति में है। चुनाव आयोग ने अब तक नेशनल […]

Advertisement
Pakistan Election: PTI का बिलावल और नवाज संग गठबंधन से इनकार, कहा- अकेले बनाएंगे सरकार

Arpit Shukla

  • February 9, 2024 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने शुक्रवार (9 फरवरी 2024) को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) तथा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के साथ गठबंधन करने से इनकार करते हुए कहा कि वो अपने बलबूते संघीय सरकार बनाने की स्थिति में है। चुनाव आयोग ने अब तक नेशनल असेंबली की 139 सीट के नतीजों का का एलान कर दिया है, जिसमें से 55 सीट पर इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। पीएमएल-एन को 43 सीट पर जीत मिली है, वहीं पीपीपी के खाते में 35 सीट आई है।

बहुमत के लिए चाहिए 169 सीट

बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीटों की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट भी शामिल है। ‘जियो न्यूज’ ने पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान के हवाले से कहा कि हम पीपीपी या पीएमएल-एन के संपर्क में नहीं हैं। गौहर खान ने कहा कि उनकी पार्टी नेशनल असेंबली की 150 सीट जीत रही है और केंद्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी सीट हासिल करने में सक्षम होगी।

किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे निर्दलीय

इस दौरान गौहर खान ने कहा कि हम पीपीपी और पीएमएल-एन के साथ गठबंधन सरकार नहीं बनाएंगे। गौहर खान ने आगे कहा कि हम केंद्र और पंजाब में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पीटीआई को खैबर पख्तूनख्वा में स्पष्ट बहुमत मिल रहा है और वह वहां भी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि गौहर खान ने कहा कि स्वतंत्र उम्मीदवार पीटीआई के हैं और जोर दिया कि वो किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

Advertisement