Pakistan Election: इमरान खान को याद आई ईवीएम, बोले- चुनावों में गड़बड़ी न होती अगर पाकिस्तान…

नई दिल्लीः पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आए काफी वक्त हो चुका है। हालांकि,देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए थे। खासकर देश के मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने तो चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया ही भ्रष्ट […]

Advertisement
Pakistan Election: इमरान खान को याद आई ईवीएम, बोले- चुनावों में गड़बड़ी न होती अगर पाकिस्तान…

Sachin Kumar

  • March 17, 2024 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आए काफी वक्त हो चुका है। हालांकि,देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए थे। खासकर देश के मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने तो चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया ही भ्रष्ट थी। अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस मुद्दे अपनी बात रखी है। जेल में बंद इमरान ने कहा है कि अगर पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन होतीं तो चुनाव में भ्रष्टाचार न हो पाता।

जेल में बंद हैं इमरान खान

अदियाला जेल में बंद पीटीआई के संस्थापक ने एक पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि अगर आज ईवीएम होतीं तो एक घंटे के अंदर मतदान में गड़बड़ियों के सारे मुद्दे सुलझा लिए जाते। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग, कुछ राजनीतिक पार्टी और ‘संस्थान’ ने देश में ईवीएम लाने की योजना को बर्बाद कर दिया।

अमेरिका में हुए प्रदर्शन का समर्थन किया

रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान इमरान ने बताया कि आम चुनाव में जनता के जनादेश को चुराने वालों पर देशद्रोह के तहत कार्यवाही होनी चाहिए। इमरान ने अमेरिका में आईएमएफ के दफ्तर के बाहर हुए प्रदर्शनों का समर्थन किया। हालांकि, उन्होंने इसमें पाकिस्तानी सेना के विरोध में लगे नारेबाजी से खुद को दूर कर लिया।

Advertisement