श्रीगंगानगर. राजस्थान में श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट में भारतीय सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया है. ये ड्रोन पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पार से उड़ाया था. ड्रोन पाक सीमा से सटे कोनी व खातलाबना गांव के आस-पास मार गिराया. शनिवार सुबह सीमा पार पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन उड़ाया गया. ये ड्रोन भारतीय सेना इलाके की निगरानी करने के लिए उड़ाया गया.
ड्रोन देखते ही भारतीय सेना ने सुरक्षा कारणों और भारतीय सेना की सजगता के चलते उसे मार गिराया. इस बारे में जानकारी स्थानिय निवासियों ने दी है लेकिन सेना की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. ड्रोन मार गिराने के बाद इसका मलबा कहां गिरा इस बारे में भी जानकारी नहीं है. स्थानिय निवासियों ने बताया कि बॉर्डर के पास के इलाके पर तेज फायरिंग की आवाज सुनाई दी. इलाके में दहशत फैल गई. लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर देखा तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली की भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है.
सेना और पुलिस अधिकारीयों ने मंदिरों और गुरुद्वारों के लाउडस्पीकर पर घोषणा करवाई है कि खेतों में यदि कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उसके बारे में तुरंत सूचित करें. ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ लगाने के लिए मना किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी ड्रोन ने सीमा पार की थी. भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान, पीओके में एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान ने कई जगहों पर सीमा पार की है. कई जगहों पर ड्रोन सीमा पार भेजे गए हैं तो कई जगहों पर सीजफायर उल्लंघन हुआ है.
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…