नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के आगामी आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव में हिस्सा लेने को लेकर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के चुनाव लड़ने को लेकर बने असमंजस के बीच अहम निर्णय दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए अगले महीने होने वाले आम चुनाव में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है।
पाकिस्तान के सर्वेच्च न्यायालय ने पूर्व सजा वाले लोगों के चुनाव लड़ने पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश फैज ईसा ने अदालत की वेबसाइट पर सीधे प्रसारण में फैसले को पढ़ा। इससे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए अगले महीने होने वाले आम चुनाव में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है।
तीन बार पाकिस्तान के वजीए ए आजम रहे नवाज शरीफ चार साल का आत्म-निर्वासन समाप्त कर पिछले साल पाकिस्तान आए थे। भ्रष्टाचार के आरोप में 14 साल की जेल की सजा काटने के दौरान चिकित्सा उपचार प्राप्त करने के लिए 2019 में लंदन रवाना होने के बाद से नवाज शरीफ ने पाकिस्तान में कदम नहीं रखा था। वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद वह चौथी बार प्रधानमंत्री बन सकते है। क्योंकि उनकी पार्टी को चुनाव जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान में 8 जनवरी को चुनाव है और नवाज शरीफ के चिर प्रतिद्वंद्वी इमरान खान जेल में है और पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते है।
ये भी पढ़ेः
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…