नई दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेटरवो कर दिखाया है जो आज तक बड़े-बड़े खिलाड़ी भी नहीं कर पाए थे चाहे वे टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत रखने वाले ब्रायन लारा हो या क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर या कोई अन्य खिलाड़ी. पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका के साथ टेस्ट मैच खेल रही है. वहीं […]
नई दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेटरवो कर दिखाया है जो आज तक बड़े-बड़े खिलाड़ी भी नहीं कर पाए थे चाहे वे टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत रखने वाले ब्रायन लारा हो या क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर या कोई अन्य खिलाड़ी. पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका के साथ टेस्ट मैच खेल रही है. वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील शानदार फॉर्म में चल रहे है. शकील का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था जो सऊद शकील ने कर के दिखाया है.शकील ने शुरूआत के 7 टेस्ट मैचों में लगातार अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने है. सऊद शकील ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हो गए है.
76 in 1st Test.
63 & 94 in 2nd Test.
53 in 3rd Test.
55* in 4th Test.
125* in 5th Test.
208* in 6th Test.
53* in 7th Test.Saud Shakeel becomes the first player in Test history to score 50 each in the first 7 Tests. pic.twitter.com/rxS7h3IGJ4
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2023