Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistani Terrorists Enters India: मुंद्रा पोर्ट ने सुरक्षा सिक्योरिटी एडवाइजरी में हुई भूल सुधारी, पानी के जरिए पाकिस्तानी कमांडो नहीं आतंकी कर रहे भारत में घुसने की कोशिश

Pakistani Terrorists Enters India: मुंद्रा पोर्ट ने सुरक्षा सिक्योरिटी एडवाइजरी में हुई भूल सुधारी, पानी के जरिए पाकिस्तानी कमांडो नहीं आतंकी कर रहे भारत में घुसने की कोशिश

Pakistan Terrorist Enters India: इंटेल ने खबर दी है कि पाकिस्तान के कमांडो पानी यानि समुद्र के जरिए भारत में घुसपैठ कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर गुजरात पोर्ट हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. अदानी पोर्ट्स और एसईजेड के एक बयान के अनुसार, तट रक्षक स्टेशन से इनपुट मिले थे कि पाकिस्तान प्रशिक्षित कमांडो कच्छ की खाड़ी में प्रवेश कर चुके हैं. इस जानकारी के मिलते ही गुजरात के सभी पोर्ट हाई अलर्ट पर कर दिए गए हैं.

Advertisement
Pakistani Terrorists Enters India
  • August 29, 2019 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

गांधीनगर. गुजरात के सभी बंदरगाहों को इंटेलिजेंस इनपुट के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है. इंटेलिजेंस ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी आतंकी द्वारा कच्छ क्षेत्र के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की संभावना है. हालांकि पहले कहा गया था कि ये पाकिस्तानी ट्रेन्ड कमांडो हैं. लेकिन अपनी सिक्योरिटी एडवाइजरी में हुई भूल सुधारते हुए मुंद्रा पोर्ट ने कहा कि ये आतंकी होने की संभावना हैं. ये घुसपैठ समुद्री मार्ग के माध्यम से गुजरात में सांप्रदायिक अशांति या आतंकवादी हमला करने के लिए की जा रही है. अदानी पोर्ट्स और एसईजेड के एक बयान के अनुसार, तट रक्षक स्टेशन से इनपुट मिले थे कि पाकिस्तान से प्रशिक्षित आतंकी ने हरमी नाला क्रीक क्षेत्र के माध्यम से कच्छ की खाड़ी में प्रवेश किया है और माना जा रहा है कि उन कमांडो को पानी के नीचे के हमलों से प्रशिक्षित किया गया है.

अडानी के बयान में कहा गया है कि इसलिए यह निर्देशित किया जाता है कि सुरक्षा के अत्यधिक उपाय किए जाएं और गुजरात राज्य में किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जाए. यह सलाह दी जाती है कि मुंद्रा पोर्ट के सभी जहाज अत्यधिक सुरक्षा के उपाय करें और सतर्क निगरानी रखें. बंदरगाह के अधिकारियों ने जो सुरक्षा के उपाय किए हैं, उनमें तत्परता और सतर्कता सबसे ज्यादा शामिल की गई है, कमजोर क्षेत्रों में प्लग करने के लिए अधिकतम संभव संपत्ति और कर्मियों की तैनाती, तट के पास संदिग्ध व्यक्तियों या नौकाओं पर नजर रखना, तट के किनारे गश्त करना या आस-पास के कार्यालयों या घरों में वाहनों की जांच करना.

इटेल की पानी द्वारा पाकिस्तानी आंतकी द्वारा घुसपैठ की जाने की जानकारी मिलते ही कांडला पोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये आतंकी सांप्रदायिक हिंसा या गुजरात में आंतकी हमले के लिए घुसपैठ कर रहे हैं.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि बीएसएफ और इंडियन कोस्ट गार्ड अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ इनपुट्स के बाद हाई अलर्ट पर हैं कि पाक प्रशिक्षित एसएसजी आतंकी छोटी नौकाओं का उपयोग करके कच्छ की खाड़ी और सर क्रीक क्षेत्र में घुसने की कोशिश करेंगे. क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जा रही है.

Rajnath Singh Slams Pakistan Over Kashmir Dispute: लेह में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- पाकिस्तान का कश्मीर पर नहीं है कोई हक

Subramanian Swamy On POK: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा गुलाम कश्मीर को भारत में मिलाने में मदद करे अमेरिका, नरेंद्र मोदी सरकार को दी करांची के लिए जल मार्ग बंद करने की सलाह

Tags

Advertisement