Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीय हवाई सीमा में घुसा पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर, जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा

भारतीय हवाई सीमा में घुसा पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर, जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा

पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर भारतीय हवाई सीमा में घुसकर उल्लंघन करता हुआ नजर आया है. हालांकि भारतीय सेना ने भी इसका जवाब देते हुए फायरिंग की, जिसके बाद पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर वापस लौट गया. बता दें कि यह घटना तब सामने आई है जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को बेनकाब कर रही हैं.

Advertisement
pakistan chopper violates indian airspace cross loc enters in jammu kashmir poonch sector
  • September 30, 2018 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पूंछ. पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. खबर है कि रविवार को एक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर सीमा उल्लंघन करता हुआ जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में  LOC के आसपास देखा गया है. यह घटना दोपहर के करीब 12 बजकर 10 मिनट की है. पड़ोसी देश के हेलीकॉप्टर को एलओसी के पार देखकर सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग भी की. सेना की ओर से सख्य प्रतिक्रियया देखकर कुछ ही समय में हेलीकॉप्टर वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया.

इस घटना की जानकारी रक्षामंत्रालय के पीआरओ ने देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया है. गौरतलब है कि इस मामले के बाद सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट जारी कर दिया गया. इसके साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर पाकिस्तान का यह हेलीकॉप्टर किस इरादे से भारतीय सीमा में घुसा. बता दें कि यह मामला उस समय सामने आया है, जब भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यूएन में पाकिस्तान को पूरे विश्व के सामने बेनकाब कर रही हैं.

संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने कहा है कि आतंकी खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत वार्ता के लिए तैयार है. लेकिन वार्ता और आतंकवाद एक साथ नहीं चलेंगे. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच कई बार वार्ता हुई हैं, लेकिन हमेशा पाकिस्तान के हरकतों की वजह से वार्ता बीच में ही रुकी है.

राजनाथ सिंह ने दिए सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 के संकेत, कहा- BSF जवान के साथ हुई बदसलूकी का बदला ले चुके

सेना प्रमुख बिपिन रावत का पाकिस्तान को जवाब- आतंकवाद और बातचीत एक साथ मुमकिन नहीं, सर्जिकल स्ट्राइक को सरप्राइज ही रहने दें

 

Tags

Advertisement