नई दिल्ली. पाकिस्तान में भीषण बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है। ये बम धमाका पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में एक बस में हुआ। मरने वालों में मरने वालों में 6 चीनी नागरिक और 2 पाकिस्तानी जवान भी शामिल हैं। हमले में घायल हुए 40 लोगों में से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और कहा जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
बताया जा रहा है कि बस पर 36 चीनी नागरिक सवार थे। चीनी नागरिकों से भरी बस को सड़क के किनारे छिपाए गए बम से उड़ा दिया गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह पूरी सोची समझी रणनीति के तहत किया गया हमला लग रहा है। इन चीनी कामगारों को दासू बांध के निर्माण स्थल पर ले जाया जा रहा था। सभी घायलों के शव को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है। पाकिस्तानी सुरक्षा बल इस पूरे हमले की जांच कर रहे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ऊपरी कोहिस्तान में चीन के इंजीनियरों को ले जा रही बस में ब्लास्ट हुआ है। इस हमले में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।’ वहीं चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 40 घायल हुए हैं।
मालूम हो कि इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को आतंकियों ने पाकिस्तानी आर्मी को निशाना बनाया था। इसमें एक कैप्टन समेत 12 जवानों की मौत हो गई थी। 15 जवान घायल भी हुए थे। आतंकियों ने 6 टेलीकॉम ऑपरेटर्स को बंधक बना लिया था।
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…