नई दिल्ली. पाकिस्तान सेना द्वारा भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को गिरफ्तार करने के बाद भारत में उन्हें वापस लाने की मुहिम छिड़ गई. भारत पूरी कोशिश में जुटा है कि अभिनंदन को सुरक्षित वापस भारत लाया जाए. इसके लिए पाकिस्तान को आदेश भी दिए गए हैं कि अभिनंदन को जिनेवा संद्धि के तहत वापस भेजा जाए. हालांकि पाकिस्तान ने अभिनंदन की रिहाई के लिए ब्लैकमेंलिंग करने लगा है. पाकिस्तान ने भारत के सामने अभिनंदन की रिहाई के लिए शर्त रखी है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अभिनंदन की रिहाई के लिए तैयार है लेकिन भारत को इसके लिए बात करने के लिए आना होगा. उन्होंने अभिनंदन के बारे में जानकारी देते हुए कहा, भारतीय पायलट सुरक्षित है और उसकी रिहाई संभव है. इस बारे में सोचा जा सकता है. पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और एक बार फिर पाकिस्तान सकारात्मक कदम उठाने के लिए तैयार है. इससे साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान ब्लैकमेंलिंग पर उतर आया है. पाकिस्तानी समाचार एजेंसी का दावा है कि पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि यदि इससे भारत पाकिस्तान के बीच संबंध बेहतर होते हैं तो वो अभिनंदन को वापस भेजने के लिए तैयार हैं.
वहीं सूत्रों का कहना है कि भारत ने अभिनंदन की रिहाई के लिए किसी कॉन्स्यूलर एक्सेस की मांग नहीं की है. उन्होंने सीधे अभिनंदन की रिहाई की मांग की है. सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान से किसी तरह की वार्ता से पहले पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने पड़ेंगे. भारतीय सूत्रों का कहना है, ‘वो किसी तरह की डील नहीं करना चाहते हैं उन्हें सीधे अभिनंदन की रिहाई चाहिए. यदि पाकिस्तान को लगता है कि उनके पास तोल-मोल करने के लिए कुछ है तो ये उनकी गलती है. भारत विंग कमांडर की दयापूर्ण वापसी चाहता है. पाकिस्तान कांधार की तरह दबाव बनाना चाहता है लेकिन भारत नहीं टूटेगा विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई पर कोई डील या वार्ता नहीं होगी.’
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…