नई दिल्ली। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली हर दिन बढ़ती जा रही है। यहां पर गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए आपस में लड़ाई करना पड़ रहा है। हालत इतने चिंताजनक हो गए हैं कि इस्लामाबाद समेत देश के कई हिस्सों में दंगे भड़क रहे हैं।
पाकिस्तान में खाने को लेकर लगातार दंगे भड़क रहे हैं। यहां के गरीब व्यक्ति को दो वक्ती की रोटी भी मुश्किल से मिल रही है। आटा समेत कई जरुरी खाद्य प्रदार्थ इतने महंगे हो गए हैं कि गरीब श्रेणी का व्यक्ति इसको खरीद नहीं पा रहा है। शहबाज शरीफ की सरकार गरीब जनता की कोई मदद नहीं कर पा रही है। मुल्क में हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि इस्लामाबाद समेत कई हिस्सो में खाने को लेकर दंगे भड़क रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसी तरह खाने की लूट में हुई एक भगदड़ की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। कई शहरों में आनाज को लेकर हाथापाई शुरु हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार कई बड़े राजनेताओं और उनके करीबीयों ने ज्यादा पैसा बनाने की लालच में जरुरी खाद्य आपूर्ति की जमाखोरी की है। इससे लोगों को बुनियादी जरुरतों के भी लाले पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जनता की इस समस्या को दरकिनार करके इस मामले से संबधित मंत्री प्राइवेट जेट में परिवार के साथ 285 मील दूर जाकर बैठक में भाग ले रहे हैं। बता दें कि यहां के खाद्य मुद्रास्फीति (फूड इन्फ्लेशन) में लगातार तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। खासतौर पर इसमें सबसे ज्यादा तेजी साल 2022 में आई बाढ़ के बाद देखने को मिल रही है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सऊदी अरब के प्रिंस बिन सलमान ने पाकिस्तान में अपने देश की सरमायाकारी (निवेश) को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक पहुँचाने का आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि देश इस फैसले के तमाम पहलुओं पर ज़ोर देगा। बता दें, पिछले साल 25 अगस्त को सऊदी अरब ने बदहाल पाकिस्तान को 10 अरब डॉलर तक की मदद का ऐलान किया था और अब इसी पर ज़ोर देते हुए पाकिस्तान को मदद मुहैया की जाएगी।
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…