Pakistan bans Hafiz Saeed Jamat-ud-Dawa: पाकिस्तान सरकार ने 2008 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर बैन लगा दिया है. यह फैसला पाक पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद लिया गया है.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद के आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा और उसकी चैरिटी विंग फलाह-ए-इंसानियत को बैन कर दिया है. आतंकी हाफिज सईद पर 2008 में मुंबई आतंकी हमले का आरोप है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय में गुरुवार को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में इन संगठनों पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है.
प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि इस बैठक में गैरकानूनी संगठनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात हुई है. साथ ही जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत को मंत्रालय ने गैर कानूनी करार दिया है. इससे पहले इन दोनों संगठनों पर गृह मंत्रालय की पैनी नजर थी. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की गुरुवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता खुद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एक्शन प्लान पर भी रिपोर्ट मांगी. इमरान के साथ बैठक में कई बड़े अधिकारी और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे.
Dawn News: Pakistan National Security Committee (NSC) orders acceleration of anti-terrorism operations; reinstates ban on Jamaat-ud-Dawa (JuD) & Falah-i-Insaniyat Foundation (FIF) Pakistan pic.twitter.com/0MVKger8yL
— ANI (@ANI) February 21, 2019
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. हमले के बाद पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ रोष पनपा. हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस हमले से पल्ला झाड़ दिया और कहा था कि भारत बिना सबूतों के पाकिस्तान पर आरोप मढ़ रहा है.
India Choke Pakistan Water Supply: पुलवामा हमले के बाद भारत ने रोका पाकिस्तान का पानी, तीन नदियों का रास्ता मोड़ने का एलान
Pulwama Terror Attack: पाकिस्तान के रेल मंत्री ने दी भारत को युद्ध की धमकी, कहा- बुरी नजर से देखा तो तुम्हारे मंदिरों में घंटियां बजाने वाला भी नहीं बचेगा