इस्लामाबादः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भीषण आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का नाम आने के बाद चौतरफा घिरी पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मीडिया से बातचीत की और अपना पक्ष रखा. लेकिन वह पुलवामा हमले को लेकर कुछ भी ठोस बोलने से बचते रहे और उल्टा भारत पर ही आरोप लगा डाले. इस दौरान उन्होंने कहीं भी पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर और उसके आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई को लेकर कुछ नहीं बोला.
मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ नहीं है और पुलवामा में आतंकी साजिश रचने से उसे कुछ फायदा नहीं होने वाला है. गफूर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर बिना सबूत आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हमने पुलवामा हमले के बाद हमने आरोपों की जांच की और जांच करने की वजह से जवाब देने में देरी हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गफूर के चेहरे से साफ धलक रहा था कि वह पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से डरे हुए हैं.
मेजर जनरल गफूर ने पुलवामा हमले के दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा भारत पर आरोप लगा डाले. उन्होंने कहा कि साल 1947 में आजादी के बाद से कश्मीरियों पर जुल्म हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पाक युवाओं को समझाना चाहते हैं. गफूर ने कहा कि चुनाव से पहले ऐसी घटनाएं घटती हैं और पाकिस्तान पर आरोप लगाए जाते हैं. मालूम हो कि बीते हफ्ते 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 45 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…