Advertisement

Pakistan : पाकिस्तानी होटल में अमेरिकी युवती के साथ गैंगरेप, आरोपी ने ब्लैकमेल करने के लिए बनाया वीडियो

नई दिल्ली। पाकिस्तान में अमेरिका की एक 21 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। आरोप है कि इस युवती के साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक होटल के भीतर दो लोगों ने इस हैवानियत को अंजाम दिया है। आरोपी के बुलावे पर फोर्ट मुनरो गई थी पीड़िता यह पूरी घटना […]

Advertisement
Pakistan : पाकिस्तानी होटल में अमेरिकी युवती के साथ गैंगरेप, आरोपी ने ब्लैकमेल करने के लिए बनाया वीडियो
  • July 20, 2022 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान में अमेरिका की एक 21 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। आरोप है कि इस युवती के साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक होटल के भीतर दो लोगों ने इस हैवानियत को अंजाम दिया है।

आरोपी के बुलावे पर फोर्ट मुनरो गई थी पीड़िता

यह पूरी घटना डीजी खान जिले में स्थित हिल स्टेशन ‘फोर्ट मुनरो’ होटल की है। खबरों के अनुसार 17 जुलाई, 2022 को फेसबुक पेज चलाने वाली पीड़ित व्लॉगर (टिकटॉकर) अपने सोशल मीडिया के दोस्तों मुजमिल सिप्रा और अजान खोसा के साथ व्लॉग बनाने के लिए उस जगह घूमने गई थी। राज्य के डीजी खान के डिप्टी कमिश्नर अनवर बरियार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी लड़की आरोपी सिप्रा के न्यौते पर कराची से फोर्ट मुनरो आई थी। वह रविवार को पंजाब प्रांत के राजनपुर जिले में उसके घर गई थी, जो लाहौर से लगभग 550 किलोमीटर की दूरी पर है।

पेशे से ब्लॉगर है पीड़िता

सूबे के पुलिस ऑफिसर ने बताया कि पाकिस्तान में टूरिस्ट वीजा पर आई महिला बीते सात महीने से देश में रह रही थी। FIR (जिसकी कॉपी पीटीआई के पास थी) में कहा गया कि पीड़िता ने रविवार को फोर्ट मुनरो घूमने गई थी। सिप्रा और उसके दोस्त खोसा के साथ उन्होंने एक ब्लॉग बनाया।

गैंगरेप करने का बनाया वीडियो

प्राथमिकी दर्ज आरोप के मुताबिक वे फोर्ट मुनरो के एक होटल में रूके थे, जहां दोनों संदिग्धों ने मेरे साथ गैंग रेप किया। उन्होंने मुझे ब्लैकमेल करने के लिए इस पूरी घटना का एक वीडियो भी बना लिया था।

इन धाराओं में हुई गिरफ्तारी

शिकायत मिलने के बाद बॉर्डर मिलिट्री पुलिस ने आरोपी सिप्रा को गिरफ्तार कर लिया और पाकिस्तान पेनल कोड (दंड संहिता) की धारा 376 और 292 बी के तहत दर्ज FIR में जिस दूसरे संदिग्ध का जिक्र है, उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

भारत के खिलाफ ODI सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया वनडे संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज के दो दिग्गजों ने एक साथ लिया संन्यास, अचानक लिये फैसले से आश्चर्य में हैं क्रिकेट के जानकार

Advertisement