Pakistan Air Force Fighter Planes LOC: जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय रडार में 2 पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान पकड़े गए हैं. जिसके बाद डिफेंस सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में भारतीय रडार में 2 पाकिस्तानी एयरफोर्स विमान पकड़े गए हैं. पाकिस्तान एयरफोर्स के ये दोनों विमान एलओसी के 10 किलोमीटर के दायरे में देखे गए हैं. डिफेंस सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पूंछ सेक्टर के इस इलाके में बीती रात सुनाई देने वाली तेज आवाजें सोनिक बूम के कारण थी.
14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. इस एयर स्ट्राइक में जैश ए मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर के ठिकानों बर्बाद हो गए. जिसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की और सैन्य चौकियों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. हालांकि इंडिया एयरफोर्स ने पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ कर बाहर कर दिया था.
Indian air defence radars detected two Pakistani Air Force jets go supersonic 10KM from LoC (within their territory) in the Poonch sector, loud bangs heard last night in the area were due to sonic booms. All Indian air defences and radar systems are on high alert pic.twitter.com/PHmKAuPtvc
— ANI (@ANI) March 13, 2019
दूसरी ओर पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भी भारतीय सीमा में लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में एक पाकिस्तानी ड्रोन को राजस्थान की सीमा पर एयरफोर्स ने मार गिराया था. वहीं उसी दिन एक और ड्रोन ने राजस्थान सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन बीएसएफ की नजर में आ गया. जैसे ही ड्रोन को गिराने की कोशिश की, वह वापस चला गया.