नई दिल्ली. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में भारतीय रडार में 2 पाकिस्तानी एयरफोर्स विमान पकड़े गए हैं. पाकिस्तान एयरफोर्स के ये दोनों विमान एलओसी के 10 किलोमीटर के दायरे में देखे गए हैं. डिफेंस सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पूंछ सेक्टर के इस इलाके में बीती रात सुनाई देने वाली तेज आवाजें सोनिक बूम के कारण थी.
14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. इस एयर स्ट्राइक में जैश ए मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर के ठिकानों बर्बाद हो गए. जिसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की और सैन्य चौकियों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. हालांकि इंडिया एयरफोर्स ने पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ कर बाहर कर दिया था.
दूसरी ओर पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भी भारतीय सीमा में लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में एक पाकिस्तानी ड्रोन को राजस्थान की सीमा पर एयरफोर्स ने मार गिराया था. वहीं उसी दिन एक और ड्रोन ने राजस्थान सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन बीएसएफ की नजर में आ गया. जैसे ही ड्रोन को गिराने की कोशिश की, वह वापस चला गया.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…