Pakistan Air Force F-16 shot Down: भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए है. बुधवार को पाकिस्तान के तीन विमानों ने भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ की. जिसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तानी विमान F-16 को मार गिराया. वहीं बदले हालात में जम्मू कश्मीर, पंजाब सहित कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.
नौशेरा, जम्मू-कश्मीर. Pakistan Air Force F-16 shot Down: पाकिस्तान पर हुए भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों से बीच सीमा पर तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. बुधवार की सुबह पाकिस्तान वायु सेना के तीन विमानों ने भारतीय वायु सेना के क्षेत्र में घुसपैठ की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय क्षेत्रों पर बमबारी भी की. इसके बाद जवाबी कारवाई करते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के विमान F-16 को लाम सेक्टर में मार गिराया. बताया जा रहा है कि एफ-16 भारतीय सीमा में तीन किलोमीटर अंदर तक घुसा था. जिसका पीछा करते हुए भारतीय वायुसेना ने एफ-16 को मार गिराया.
सीमा पर दोनों ओर से हुए इस कारवाई के बाद युद्ध जैसा माहौल हो गया है. स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक हाई लेवेल मीटिंग कर रहे हैं. इस बैठक में राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रॉ चीफ समेत अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी परमाणु सुरक्षा कमेटी के सदस्यों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं.
Pakistan Air Force's F-16 that violated Indian air space shot down in Indian retaliatory fire 3KM within Pakistan territory in Lam valley, Nowshera sector. pic.twitter.com/8emKMVpWKi
— ANI (@ANI) February 27, 2019
सुरक्षा के नजरिए से भारत में श्रीनगर, पठानकोट, जम्मू और लेह के एयरपोर्ट बंद करवा कर हवाई इलाके को खाली करवा दिया गया है. पंजाब में भी अमृतसर, पठानकोट और चंडीगढ़ के एयरपोर्ट बंद करवा दिया गया है. पंजाब और दिल्ली एयरपोर्हाट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं पाकिस्तान में सभी एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.
बताते चले कि एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की सेना लगातार सीजफायर का उल्लघंन कर रही है. पाकिस्तानी सेना की ओर से 15 जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया जाने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने टैंक का भी इस्तेमाल किया था. वहीं बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को भी मार गिराया था.
IAF MIG 21 Crashes: बडगाम में भारतीय वायु सेना का विमान मिग- 21 क्रैश, दो पायलट की मौत