श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते 14 फरवरी को पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में 45 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बन गए हैं. इस हमले में जैश चीफ मसूद अजहर का नाम आने के बाद भी जब पाकिस्तान ने उसपर कार्रवाई नहीं की तो पुलवामा हमले के 13वें दिन भारतीय वायु सेना के जांबाजों ने सीमा पार किया और मिराज 2000 के जरिये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद स्थित टेररिस्ट लॉन्च पैड और ट्रेनिंग सेंटर समेत आतंकी ठिकानों पर 1000-1000 किलोग्राम के बम फेंके. इस हमले में 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर आई. इस घटना के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया और बुधवार को उसने भारतीय सीमा में प्रवेश किया, जिसका भारतीय वायु सेना ने करारा जवाब दिया और एक विमान मार गिराया. हालांकि, जवाबी कार्रवाई में भारतीय मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया और भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाक सेना के कब्जे में आ गए. इस घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर को समन भेजा और पुलवामा हमले में जैश की संलिप्तता से जुड़े सबूत देते हुए अभिनंदन वर्तमान को सुरक्षित भारत सौंपने को कहा. इस बीच बुधवार की शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की और उन्हें आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट दी. साथ ही ये भी कहा कि वह किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे.
भारत सरकार ने पाकिस्तान से कहा है कि वो भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सुरक्षित वापस करे. भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब करके साफ कर दिया है कि पाकिस्तानी सेना के कब्जे में कैद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को उनका देश तुरंत सकुशल भारत को लौटाए. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके लड़ाकू विमानों ने भारतीय मिग 21 बाइसन को मार गिराया है और पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार सुबह पाकिस्तान वायु सेना के विमान भारतीय वायु सीमा में घुस गए. ये खबर समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से दी गई है. पीटीआई का दावा है कि पाकिस्तानी विमानों ने एलओसी से सटे इलाके में सीमा उल्लंघन किया है. भारतीय वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई की है. कहा जा रहा है कि भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी विमान वापस लौट गए.
पाकिस्तानी विमान रजौरी के नौशेरा इलाके में घुसे हैं. नौशेरा के भीमबर गली में सीमा उल्लंघन किया गया है. सरकार ने इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है. कहा जा रहा है कि पेट्रोलिंग पर रहे भारतीय वायु सेना के विमानों ने पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ दिया. भारत में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. पीटीआई का दावा है कि जम्मू कश्मीर के रजौरी में नौशेरा सेक्टर में ये घुसपैठ हुई है.
दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के विमानों ने नौशेरा में बम भी गिराए हैं. इसी के चलते श्रीनगर के सभी यात्री विमान रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी रनवे खाली करने के आदेश दिए गए हैं.’ जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर, पठानकोट, जम्मू और लेह के एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रखे गए हैं. पंजाब और दिल्ली एयरपोर्ट और राज्यों में हाई अलर्ट किया गया है. सभी सुरक्षा बलों को सीमा के आस-पास के इलाकों पर अलर्ट पर रखा गया है.
बता दें कि मंगलवार शाम से ही जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तानी सेना की ओर से 15 जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने टैंक का भी इस्तेमाल किया था. वहीं बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को भी मार गिराया था.
यहां पढ़ें Pakistan Air Force Violates LoC India Airspace Highlights:
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…