नई दिल्ली। Eid 2024: रमजान का पाक महीना सऊदी अरब सहित पश्चिमी मुल्कों में मंगलवार (9 अप्रैल) को खत्म हो गया। इस तरह सऊदी अरब समेत खाड़ी के देशों में 10 अप्रैल यानी आज ईद का त्योहार मनाया जाएगा। इसके एक दिन बाद यानी 11 अप्रैल को भारत में ईद की नमाज अदा की जाएगी। बता दें कि रमजान महीने के खत्म होने पर शव्वाल की शुरुआत होती है और इसकी पहली तारीख को पूरी दुनिया में ईद का जश्न मनाया जाता है। इस बीच पारिस्तानी प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है।
ईद-उल-फितर के मौके पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने मुबारकबाद दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश के लोगों और मुस्लिम समुदाय को बधाई। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दुनिया भर के मुसलमानों से भी आग्रह करता हूं कि वो फिलिस्तीन के लोगों, कश्मीरी भाइयों और बहनों को याद रखें जो कब्जे वाली ताकतों के अत्याचारों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी अल्लाह से उनकी कठिनाइयों को कम करने की दुआ करते हैं।
भारत में चांद रात आज यानी 10 अप्रैल को होने वाली है, वहीं सऊदी अरब समेत, ब्रिटेन, कनाडा जैसे देशों में ये आज ही है। भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे एशिया के अधिकतर देशों में ईद का त्योहार 11 अप्रैल को ही मनाया जाएगा। बता दें कि इन देशों में रमजान 12 मार्च से शुरू हुआ था, वहीं सऊदी अरब सहित खाड़ी मुल्कों में लोगों ने 11 मार्च से ही रोजा रखना शुरू कर दिया था तथा इस बार रमजान का महीना 30 दिनों का है।
बता दें कि गाजा में हमास और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है। इस जंग में हजारों लोग जान गंवा चुके है। यही कारण है कि मुस्लिम देशों से जकात के तौर पर फिलिस्तीनियों की मदद के लिए जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर लोगों की सहायता करें। बता दें कि इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक जकात है।
Delhi Excise Policy Case में अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे CM केजरीवाल, HC ने गिरफ्तारी को ठहराया था सही
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…