Pakistan Admits Pulwama Attack: पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने माना पाक प्रायोजित था पुलवामा हमला, कहा- हमने घुसकर मारा

Pakistan Admits Pulwama Attack: पाक मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि हमने पुलवामा हमला कर भारत को घर में घुसकर मारा जो इमरान खान सरकार की बड़ी कामयाबी है. फवाद खान ने ये भी कहा कि पुलवामा उनकी कामयाबी है जिसके हिस्सेदार हम सभी हैं. इससे पहले पाक विदेश मंत्री ने कहा था कि सेना प्रमुख की टांगें कांप रही थी और उन्होंने कहा था खुदा के लिए अभिनंदन को छोड़ दीजिए वर्ना रात 9 बजे भारत पाक पर हमला कर देगा.

Advertisement
Pakistan Admits Pulwama Attack: पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने माना पाक प्रायोजित था पुलवामा हमला, कहा- हमने घुसकर मारा

Aanchal Pandey

  • October 29, 2020 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में हुए आतंकी हमले में खुद को निर्दोष बताने वाले पाकिस्तान ने अपनी संसद में ही मान लिया कि पुलवामा हमला उनके द्वारा कराया गया था जिसपर उन्हें फख़्र है. पुलवामा आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान से पूरी तरह से बाचतीच बंद कर दी थी और पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तान की संसद में कहा कि हमने हिंदुस्तान को घर में घुसकर मारा. पुलवामा हमारी कामयाबी है वो इमरान खान के नेतृत्व में इस कौन की कामयाबी है जिसके हिस्सेदार हम सब हैं.

महमूद कुरैशी ने कहा कि ‘पुलवामा के वाक्ये के बाद, जब हमने इंडिया को घर में घुसकर मारा, वो हमारी कामयाबी थी.’ गौरतलब है कि एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संसद में बयान दिया था कि इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन के पकड़े जाने के बाद पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा उनके पास आए थे और उनकी टांगें कांप रही थी. बतौर कुरैशी बाजवा ने उनसे कहा कि आज रात 9 बजे भारत पाकिस्तान पर हमला करने जा रहा है. उन्होंने कहा था खुदा के लिए अभिनंदन को भारत को वापस सौंप दें वर्ना 9 बजे रात भारत पाकिस्तान पर हमला कर देगा.

बालाकोट पर भारतीय सेना के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना की धज्जियां उडा़कर रख दी थी और उन्हें वापस उल्टे पैर भागना पड़ा था. पाकिस्तान के एफ-16 का पीछा कर रहे भारतीय विमान मिग-21 को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिनंदन वर्तमन उड़ा रहे थे. पाकिस्तान की एयर डिटेक्टर मिसाइल अभिनंदन के विमान को लगी और उन्हें प्लेन से बाहर निकलना पड़ा. बाद में पाकिस्तान ने अभिनंदन को सकुशल भारत को वापस लौटा दिया था.

Bihar Opinion Poll Satta Bazar: सारे ओपीनियन पोल से उलट बिहार में महागठबंधन की सरकार बनवा रहा है सट्टा बाजार, जानिए किसको कितनी सीटें?

Hinglaj Devi Mandir in Pakistan: पाकिस्तान में भी मां वैष्णो देवी जैसा मंदिर, हिंगलाज माता के मंदिर में हिंदू ही नहीं मुसलमान भी झुकाते हैं सिर

Tags

Advertisement