Pakistan action against Jaish E Mohammad: पाकिस्तान सरकार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैम्पस को अपने कब्जे में ले लिया है. यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तान सरकार पर बढ़े वैश्विक दबाव के बाद की गई. जैश-ए-मोहम्मद का सरगना आतंकवादी मसूद अजहर है.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान सरकार ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर उपजे वैश्विक दबाव के बाद आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के कैंपस को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार यह हेडक्वार्टर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में है, पाक सरकार ने शुक्रवार को उसे अपने कब्जे में लेकर वहां सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के हेडक्वार्टर में मदरसा है जहां करीब 70 शिक्षक और 600 स्टूडेंट्स रहते हैं. कई रिपोर्ट्स दावा करती है कि यहीं पर आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक ली थी. जिसमें आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और चैरिटी संगठन फलह-ए-इंसानियत पर बैन लगा दिया था. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव बढ़ा है. साथ ही भारत का आरोप है कि पाक सरकार आतंकियों को पनाह दे रही है. इसी दबाव के चलते पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है.
Pakistan Govt: Govt of Punjab has taken over control of a campus (Jaish-e-Mohammed headquarters) comprising Madressatul Sabir & Jama-e-Masjid Subhanallah in Bahawalpur pic.twitter.com/ssYA5xZgbW
— ANI (@ANI) February 22, 2019
वहीं दूसरी ओर आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए ब्रिटेन अपने पक्ष पर कायम है. भारत में मौजूद ब्रिटिश उच्चायुक्त का कहना है कि पहले भी ब्रिटेन मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के पक्ष में था और अब भी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए ब्रिटेन संयुक्त राष्ट्र के अन्य सदस्यों से बातचीत कर रहा है.
British High Commission in India spokesperson: UK previously supported listing of Masood Azhar under UNSCR 1267 (United Nations Security Council Resolution 1267). We're once again actively pursuing this listing and we are working with other members of the UNSC to help achieve it. pic.twitter.com/wfkOO0BsLr
— ANI (@ANI) February 22, 2019
Pakistan Army On Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा, भारत पर कश्मीरियों से जुल्म के लगाए आरोप
Pakistan on River Diversion: नरेंद्र मोदी सरकार ने रोका सतलुज, रावी और व्यास नदी का पानी तो पाकिस्तान बोला- कोई परेशानी नहीं