Loksabha Election 2024: भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर पाकिस्तान की निगाहें भी टिकी हुई है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर से भारत में हो रहे आम चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुद को भारत के विपक्षी दलों का समर्थक बताया है। साथ ही कहा कि कांग्रेस […]
Loksabha Election 2024: भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर पाकिस्तान की निगाहें भी टिकी हुई है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर से भारत में हो रहे आम चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुद को भारत के विपक्षी दलों का समर्थक बताया है। साथ ही कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पाकिस्तान का समर्थन है ताकि वो कट्टरपंथियों को हरा सके।
बता दें कि पीएम मोदी ने कल एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि यह बहुत गंभीर मामला है कि कुछ चुनिंदा लोगों को पाकिस्तान से समर्थन क्यों मिलता है? वहां से कुछ ख़ास लोगों के लिए आवाज उठाई जाती है। जो हमारे खिलाफ दुश्मनी रखते हैं उन्हें उनका समर्थन क्यों मिलता है? यह जांच का विषय है।
फवाद चौधरी ने पीएम मोदी के बयान पर कहा कि कश्मीर हो या फिर भारत के अन्य मुसलमान, इस वक़्त वो जिस तरह की कट्टरपंथ विचारधारा का सामना कर रहे हैं, इसलिए बहुत जरूरी है कि मोदी इस चुनाव में हार जाये। पाकिस्तान का हर आदमी चाहता है कि नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव हार जाये। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तभी बेहतर हो पाएंगे जब कट्टरपंथ कम होगा। यह कट्टरपंथ पाकिस्तान के अंदर भी और भारत के अंदर भी है।
रोहित शर्मा की वाइफ को फिलिस्तीन का समर्थन करना पड़ा भारी, इंटरनेट पर लोगों ने किया जमकर ट्रोल