Tahawwur Hussain Rana: 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा अब भारत की हिरासत में है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उससे गहन पूछताछ कर रही है. जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी सरगना हाफिज सईद से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. इन घटनाओं ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज सईद और जकी-उर-रहमान लखवी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने दोनों को सुरक्षित ठिकानों पर छुपा दिया है क्योंकि राणा के बयान पाकिस्तान की साजिशों को बेनकाब कर सकते हैं.
पाकिस्तानी आतंकी सरगनाओं को डर है कि राणा के खुलासे वैश्विक मंच पर उनकी पोल खोल देंगे. ‘जैसे-जैसे तहव्वुर राणा मुंबई हमले का सच उजागर करेगा. वैसे-वैसे हाफिज और लखवी को जिंदा या मृत पकड़ने का रास्ता साफ होगा.’ एक जांच अधिकारी ने कहा. भारत और अमेरिका के बीच मुंबई हमले के हर दोषी को सजा दिलाने की रणनिति पहले ही तय हो चुकी है.
NIA ने पूछे ये 18 महत्वपूर्ण सवाल
- 26 नवंबर 2008 को तुम कहां थे?
- भारत में रहते समय तुमने किन-किन लोगों से मुलाकात की और कहां-कहां गए?
- डेविड कोलमैन हेडली को तुम कब से जानते हो? उसे फर्जी वीजा देकर भारत क्यों भेजा?
- हेडली ने तुम्हें भारत में किन स्थानों की जानकारी दी थी?
- मुंबई हमले में तुम्हारी और हेडली की क्या भूमिका थी?
- हेडली को भारतीय वीजा दिलाने में तुमने कैसे मदद की?
- लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद से तुम्हारी पहली मुलाकात कब और कहां हुई?
- हाफिज सईद से तुम्हारे क्या रिश्ते थे?
- लश्कर-ए-तैयबा की सहायता तुमने कैसे की? बदले में तुम्हें क्या मिला?
- लश्कर में कितने लोग हैं? इसका ढांचा कैसा है? भर्ती प्रक्रिया क्या है?
- लश्कर को धन कहां से मिलता है? सबसे ज्यादा फंडिंग कौन करता है?
- हथियारों की आपूर्ति कौन करता है? किन देशों से हथियार मिलते हैं?
- पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने तुम्हारी कैसे मदद की?
- हमले के लिए लक्ष्य कैसे चुने जाते हैं? क्या आईएसआई लक्ष्य तय करती है?
- आईएसआई की योजना क्या थी? क्या भारत में अन्य लक्ष्य भी थे जो पूरे नहीं हुए?
- क्या आईएसआई के अलावा पाक सरकार को भी हमलों की जानकारी थी?
- हमले के दौरान आतंकियों को निर्देश कौन देता था?
- फिदायीन हमलों के लिए युवाओं को कैसे तैयार किया जाता था?
यह भी पढे़ं- तहव्वुर राणा की पूछताछ में मेजर इकबाल और समीर का खुलासा, आखिर कौन हैं ये दोनों… हुआ खुलासा