नई दिल्लीः महिलाओं को पेड पीरियड लीव यानी मासिक धर्म के दौरान छुट्टी मिलनी चाहिए या नहीं, इस पर संसद में कल सवाल उठाया गया. जाहिर सी बात है ये वैसी छुट्टी की बात है जहां आपकी तनख्वाह में कोई कमी न आए. महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका जवाब देते हुए कहा की मासिक धर्म कोई ‘बाधा’ नहीं है और इसलिए इसके लिए ‘सवैतनिक अवकाश नीति’ की आवश्यकता नहीं है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि यह महिलाओं के जीवन का हिस्सा है और इसको हमें दिव्यांगता की सोच से नहीं देखना चाहिए. राज्यसभा में सांसद मनोज कुमार झा ने संसद में पेड पिरियड लीव को लेकर सवाल पूछा था. मनोज कुमार झा राष्ट्रीय जनता दल से सांसद हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ अपनी आक्रामकता के लिए भी जाने जाते हैं.
ईरानी ने कहा है कि अगर महिलाओं को पीरियड के दौरान छुट्टी दी गई तो इससे महिलाओं के प्रति भेदभाव को प्रोत्साह मिलेगा. वहीं मासिक धर्म को लेकर जो हाइजीन की बात है, उसकी अहमियत को स्मृति ईरानी ने स्वीकार किया. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किए गए एक मसौदे की भी बात रखी. ईरानी ने कहा कि यह मसौदा बहुत से स्टेक होल्डर्स से बातचीत कर के तैयार किया गया है. इसका मकसद देश भर में मासिक धर्म को लेकर जागरूकता फैलाना और हाइजीन से जुड़ी चीजों की पहुंच बढ़ाना है.
पीरियड के दौरान पेड छुट्टी दी जानी चाहिए या नहीं, यह वाद विवाद का कारण बना है. स्पेन ने अपने यहां ये प्रावधान किया है कि पीरियड के दौरान होने वाले दर्द के वक्त महिलाओं और लड़कियों को छुट्टी दी जाएगी. स्पेन यूरोप में ऐसा करने वाला पहला देश बना है. लेकिन भारत के संदर्भ में अभी सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है. 8 दिसंबर को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जब इसको लेकर एक सवाल किया था तो भारत सरकार की ओर से यही जवाब दिया गया था.
यह भी पढ़ें – http://RBI Result 2023: आरबीआई ग्रेड बी एग्जाम का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…