Advertisement

BHARAT JODO YATRA : आज शाम पंजाब-हिमाचल के बॉर्डर पर पहुंचेगी पदयात्रा , श्रीनगर में होगा समापन

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार शाम पंजाब-हिमाचल के बॉर्डर पर पहुंच जाएगी ।बता दें , 18 जनवरी को सुबह 7:00 बजे यात्रा 124वें दिन प्रदेश के इंदौरा में दाखिला होगी। यात्रा के बीच प्रदेश में 23 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया जाएगा। मिली जानकारी के […]

Advertisement
BHARAT JODO YATRA  : आज शाम पंजाब-हिमाचल के बॉर्डर पर पहुंचेगी पदयात्रा , श्रीनगर में होगा समापन
  • January 17, 2023 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार शाम पंजाब-हिमाचल के बॉर्डर पर पहुंच जाएगी ।बता दें , 18 जनवरी को सुबह 7:00 बजे यात्रा 124वें दिन प्रदेश के इंदौरा में दाखिला होगी। यात्रा के बीच प्रदेश में 23 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक , सोमवार यानी 16 जनवरी को दोपहर बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शिमला से नूरपुर के लिए रवाना हुए थे । सूत्रों के अनुसार , CM सुक्खू मंगलवार को दिन में मुख्यमंत्री इंदौरा जाकर तैयारियों का जायजा लेंगे।तो वही दूसरी तरफ , प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सोमवार को इंदौरा के कंदरौड़ी पहुंचकर यात्रा के प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की है।

हिमाचल की ओर यात्रा का रुख

बता दें , राहुल गांधी 18 जनवरी को दोपहर बाद 4:00 बजे कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत मलोट में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। 18 जनवरी को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल में यात्रा करेगी । मिली जानकारी के मुताबिक , 18 जनवरी को सुबह पंजाब और हिमाचल के बार्डर पर मानसर टोल बैरियर पर सुबह 7:00 बजे फ्लैग हैंडिंग सेरेमनी की जाएगी ।

इसके बाद यहां से राहुल काठगढ़ मंदिर, इंदौरा होकर करीब 253 किलोमीटर का पैदल सफर कर मलोट जाएंगे । शाम को ये यात्रा पंजाब के पठानकोट पहुंचेगी। यहीं राहुल गांधी का रात्रि कैंप होगा । तो वहीं , मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के मंत्री, विधायक और पार्टी सभी पदाधिकारी भारी संख्या में यात्रा में भी शामिल होंगे। 18 जनवरी को सुबह 6:30 बजे पंजाब से ये यात्रा शुरू होगी। जो लोग पैदल चलने में सक्षम होंगे, वे यात्रा के साथ ही चलेंगे और बाकि लोग गाड़ियों से आएंगे ।

यात्रा में अमृता वडिंग ने लिया हिस्सा

सूत्रों के मुताबिक , यात्रा में वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग और इतिहासकार एस इरफान हबीब ने भी हिस्सा लिया है। इस बीच , राहुल ने अधिवक्ताओं के समूह, शोधकर्ताओं और मनरेगा मजदूरों से भी मुलाकात की थी। ये यात्रा अपने पंजाब चरण के तहत दिन में होशियारपुर जिले में दाखिल हुई और यह उर्मर टांडा में रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी। इससे पहले भी , कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली में रोड शो को लेकर उनपर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि “यह इवेंट मैनेजमेंट है और इससे ये साबित होता है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिली शानदार प्रतिक्रिया से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में बेचैनी पैदा हो गई है। ”

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Advertisement