सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव ने एक कार्यक्रम में फिल्म पद्मावती के गाने पर परफार्म कर इसके विरोधियों को और भड़का दिया है.
नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर जहां विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं इसपर एक और बवाल आ खड़ा हुआ है. दरअसल सपा के मुखिया और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने एक निजी कार्यक्रम में फिल्म के गाने घूमर पर परफार्म कर इसके विरोधियों को और भड़का दिया है. उनके इस डांस के कारण वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं.
कट्टरपंथियों का कहना है कि जहां पद्मावती का ये मामला राष्ट्रीय मुद्दा बना हुआ है ऐसे में अपर्णा जिस परिवार से आती हैं उन्हें इस गाने पर डांस नहीं करना चाहिए था. इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. गौरतलब है कि अपर्णा यादव सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट जाने माने पत्रकार हैं. साथ ही अपर्णा जिस परिवार से हैं वह एक राजपूत परिवार है. बता दें कि इस गाने को लेकर राजस्थान के राजघराने पहले ही आपत्ति जता चुके हैं. उनका कहना है कि रानियां डांस नहीं करती थीं.
#WATCH Aparna Yadav,daughter in law of Mulayam Singh Yadav performs on the 'Ghoomar' song of #Padmavati at a function in Lucknow pic.twitter.com/3BkCcprJsm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 29, 2017
फिल्म पद्मावती पर लंबे समय से विवादों का ग्रहण लगा हुआ है. इसी के चलते फिल्म की रिलीज भी टालनी पड़ी. मामला इतने पर नहीं थमा, बल्कि फिल्म का विरोध करते हुए निर्देशक संजय लीला भंसाली और फिल्म के कलाकारों को धमकी तक दे दी गई. विवाद और गरमाया तो राजनीतिक पार्टियों के नेता भी इसमें कूद पड़े. हरियाणा के भाजपा प्रभारी सूरज पाल अम्मू ने तो दीपिका और भंसाली का सिर काटने वाले को 10 करोड़ का ईनाम देने की घोषणा ही कर दी. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई.
पद्मावती के समर्थन में बांग्ला फिल्म जगत ने किया 15 मिनट का ब्लैकऑउट
पद्मावती विवाद: दीपिका को नाक काटने की धमकी देने वाले BJP नेता सूरज पाल अम्मू ने दिया इस्तीफा