PM के दरबार में पद्मावती विवाद, फिल्म पर रोक के लिए मेवाड़ राजघराने ने पीएम को लिखी चिठ्ठी

मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य और पद्मिनी के वंशज विश्वराज सिंह का कहना है कि रानी पद्मिनी पर आधारित फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है जो स्वीकार नहीं है.

Advertisement
PM के दरबार में पद्मावती विवाद, फिल्म पर रोक के लिए मेवाड़ राजघराने ने पीएम को लिखी चिठ्ठी

Aanchal Pandey

  • November 12, 2017 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुर. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद अभ थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट के बाद अब ये विवाद पीएम मोदी के दरबार तक पहुंच गया है. मेवाड़ राजघराने ने इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम को लिखी चिठ्ठी में मेवाड़ राजघराने ने कहा है कि किसी को भी इतिहास से छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. इसलिए पीएम को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए फिल्म पर बैन लगाना चाहिए. मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य और पद्मिनी के वंशज विश्वराज सिंह का कहना है कि रानी पद्मिनी पर आधारित फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है जो स्वीकार नहीं है. रानी के वंशजों ने विरोध में प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है.

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति जताई जा रही है. इस बीच पूर्व राजघरानों के वारिस भी खुलकर सामने आए हैं और फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. इस बारे में आज जयपुर के पूर्व राजघराने की राजकुमारी और विधायक दीया कुमारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ डेट करीब आ रही है वैसे-वैसे इस फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर हंगामे बढ़ते ही जा रहे है. चित्तौड़गढ़, जयपुर, पटना, भोपाल में फिल्म पर फसाद हो रहा है.

मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य और पद्मिनी के वंशज विश्वराज सिंह का कहना है कि रानी पद्मिनी पर आधारित फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है जो स्वीकार नहीं है. रानी के वंशजों ने विरोध में प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है.जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य और भाजपा विधायक राजकुमारी दीया कुमारी ने फिल्म ‘पद्मावती‘ के रिलीज का विरोध करने के लिए जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर से ‘हस्ताक्षर अभियान‘ की शुरुआत की. अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा है कि वह इतिहास से छेड़छाड़ करने वाली फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे.

विरोध की खबरों के बीच राजस्थान के बूंदी से संजय लीला भंसाली के लिए राहत की खबर आई हैं. बूंदी राजघराने की महारानी मयूरी सिंह ने कहा, अभी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है, पहले फिल्म रिलीज़ हो और दर्शकों को दिखाई जाए. तभी इस बात का फैसला होग कि क्या सही है और क्या गलत है.

भंसाली ने की रानी पद्मावती के चरित्र से छेड़छाड़ की कोशिश, रिलीज नहीं होने देंगे फिल्मः अनिल विज

 

Tags

Advertisement