Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘पद्मावती’ विवाद: संसदीय समिति के सामने पेश होंगे संजय लीला भंसाली और प्रसून जोशी, फिल्म रिलीज को लेकर होगा फैसला

‘पद्मावती’ विवाद: संसदीय समिति के सामने पेश होंगे संजय लीला भंसाली और प्रसून जोशी, फिल्म रिलीज को लेकर होगा फैसला

प्रसून जोशी ने भंसाली के एक कदम पर खुलकर अपनी नाराजगी जताई थी. दरअसल फिल्म को लेकर हो रहे विवाद और विरोध-प्रदर्शन के बीच भंसाली ने कुछ पत्रकारों को पूरी फिल्म दिखाई थी. पत्रकारों ने फिल्म देखने के बाद कहा था कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. हालांकि भंसाली के इस कदम से जोशी भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट तक नहीं दिया गया है, ऐसे में उसकी स्क्रीनिंग गलत है.

Advertisement
संजय लीला भंसाली
  • November 30, 2017 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली और सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी को सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति ने तलब किया है. दोनों की गुरुवार दोपहर संसदीय समिति में पेशी होगी. यहां ये दोनों अपना-अपना पक्ष रखेंगे. लोकसभा से जुड़ी यह स्थायी समिति गुरुवार को ही अपनी रिपोर्ट संसद को सौंपेगी. बता दें कि प्रसून जोशी ने भंसाली के एक कदम पर खुलकर अपनी नाराजगी जताई थी. दरअसल फिल्म को लेकर हो रहे विवाद और विरोध-प्रदर्शन के बीच संजय लीला भंसाली ने कुछ पत्रकारों को पूरी फिल्म दिखाई थी. पत्रकारों ने फिल्म देखने के बाद कहा था कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. हालांकि भंसाली के इस कदम से जोशी भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट तक नहीं दिया गया है, ऐसे में उसकी स्क्रीनिंग गलत है.

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय समिति ने तलब किए गए लोगों से फिल्म से जुड़े विवाद पर विस्तार से जानकारी देने को कहा है. बैठक शुरू होने से पहले एक खास बातचीत में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, ‘कई  सवाल संसद की समिति जानना चाहती है कि आखिर विवाद हुआ क्यों. इंडिया न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक भंसाली से ये कुछ अहम सवाल समिति पूछ सकती है-

1- आप अपनी फिल्म पद्मावती को लेकर क्या कहेंगे. इसकी कहानी वास्तविकता पर आधारित है या काल्पनिक है?
2-आपने ने जब इस फिल्म को बनाने की सोची कहीं भी आपकी ये मंशा थी कि ऐतिहासिक चरित्र को इसमें तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाए.
3-ऐसी खबरें है कि आप फिल्म के उन विवादित सीन पर इस लिए कट नहीं लगाना चाहते हैं क्योकि इससे आपकी फिल्म को फायदा मिलेगा.

इस संसदीय समिति में बीजेपी सांसद परेश रावल और कांग्रेस सांसद राज बब्बर समेत कुल 30 सदस्य हैं. सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय समिति से पहले भंसाली को गुरुवार को ही संसद की एक और समिति पिटीशन कमिटी के सामने पेश होना है. आपको बता दें कि फिल्म पद्मावती को लेकर देश के कई हिस्से में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. करणी सेना और कई कट्टरपंथी ताकतों ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताते हुए भंसाली के खिलाफ प्रदर्शन किया. फिल्म का विरोध करने वालों का आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मिनी के चरित्र के साथ छेड़छाड़ की गई है. कुछ आसामाजिक तत्वों ने तो राजस्थान में भंसाली पर हमला भी कर दिया था और दीपिका पादुकोण जिंदा जलाने तक का फरमान सुना दिया था. ‘पद्मावती’ एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया.

दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की पद्मावती ऑनलाइन लीक ? ये है पूरा मामला

पद्मावती को लेकर फिल्म वालों पर भरोसा नहीं: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ

 

 

Tags

Advertisement