नई दिल्ली. हाल में ही सेंसर बोर्ड ने संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर पद्मावत करने और कुछ सीन कट करने के बाद फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी थी. तभी से खबरें चल रही थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म पद्मावत में करीब 300 सीन पर कैंची चलाई है. लेकिन इन खबरों पर विराम लगाते हुए बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने मंगलवार को कहा कि फिल्म में 300 कट की बात बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि सिर्फ फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत किया गया है, फिल्म अपने मौलिक रूप में ही रिलीज होगी. बता दें कि नाम घूमर डांस में सहित पांच बदलावों के साथ इस फिल्म को रिलीज करने की तिथि 25 जनवरी तय हो गई है. ऐसे में इन बदलावों के लिए फिल्म में 300 कट लगाने की चर्चा शुरू हो गई थी. मंगलवार दोपहर बाद प्रसून जोशी खुद मीडिया के सामने आकर स्थिति स्पष्ट की.
संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी मीडिया को बताया कि इस फिल्म में कोई सीन कट नहीं किया गया है. केवल दो जगह Disclaimer डालने के लिए कहा गया है. ये डिस्केलिमर घूमर डान्स पर और दूसरा सती प्रथा के सीन पर डालने के लिये कहा गया है. फिल्म को लेकर चल रहे सीन कट वाली खबरों का प्रसून जोशी ने खंडन किया है. बता दें फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र दिया गया है. फिल्म पद्मावत पहले 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन विरोध प्रर्दशन की वजह से रिलीज नहीं हो पायी थी. जिसके बाद फिल्म की सीबीएफसी की प्रक्रिया बाद अब फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका में हैं. गौरतलब है कि 25 जनवरी को ही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी रिलीज होगी.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…