मुंबई: पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दिया गया है. बता दें कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, दिवंगत तमिल अभिनेता विजयकांत और गायिका उषा उत्थुप को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. हालांकि गुरुवार को सभी नामों की घोषणा की गई है. भारत सरकार ने साल 2024 के लिए कुल 132 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है. इस वर्ष कुल 110 पद्मश्री, 17 पद्म भूषण और 5 पद्म विभूषण की घोषणा की गई है. साथ ही देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार, तीन श्रेणियों, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के रूप में प्रदान किया जाता है. दरअसल ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा, आदि के कई क्षेत्र में दिए जाते हैं.
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को हुआ था, और उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत फीचर फिल्म मृगया से की, जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाया, जिसमे 1980 के दशक में अपने सुनहरे दौर में वो एक डांस स्टार बनाकर उभरे. हालांकि 80 के दशक में उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई, और उन्होंने अब तक 350 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वो बंगाली, उड़िया और भोजपुरी भाषाओं की कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
ऊषा उत्थुप का जन्म 1947 में तमिलनाडु के मद्रास (चेन्नै) के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था, और उनकी तीनों बहने उमा पोचा, इंदिरा श्रीनिवासन और माया सामी भी गायिका हैं. बता दें कि छह भाई-बहनों में उनका स्थान पांचवां है, और उत्थुप ने 1970 और 1980 के दशक में संगीतकार आरडी बर्मन और बप्पी लाहिड़ी के लिए बहुत से गाने गाए है. साथ ही इन्होंने अन्य गायकों द्वारा गाए आरडी बर्मन के “मेहबूबा मेहबूबा” और “दम मारो दम” जैसे कई गीत फिर से गाए है, जो बहुत लोकप्रिय हुए है.
विजयकांत साउथ सिनेमा के ही नहीं बल्कि राजनीति में भी काफी बड़ा नाम था. बता दें कि अभिनेता औऱ राजनेता विजयकांत का पूरा नाम नारायणन विजयराज अलगारस्वामी था, और वो तमिल सिनेमा में 1980 और 1990 के दशक में बड़ा नाम था, वो 2011 से लेकर 2016 तक तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे है. बता दें कि राजनीति में प्रवेश करने से पहले विजयकांत एक सफल अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रह चुके थे, और विजयकांत तमिलनाडु विधानसभा के वर्तमान डीएमडीके अध्यक्ष भी बने थे.
Republic Day: परेड के समय और स्थान से लेकर प्रमुख आकर्षणों तक, जानें गणतंत्र दिवस से जुड़ी बातें
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…