नई दिल्ली: व्यापार और उद्योग क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के प्रसिद्ध उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला को पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया है. बुधवार (22 मार्च) को उन्हें ये सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में दिया. समारोह में कुल 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से नवाज़ा गया है जिनमे से वह भी एक रहे. बता दें, इस सम्मान के साथ अब कुमार बिड़ला परिवार में पद्म पुरस्कार पाने वाले चौथी हस्ती बन गए हैं.
कुमार मंगलम बिड़ला से पहले उनकी मां राजश्री बिड़ला, दादा बसंत कुमार बिड़ला को भी पद्म भूषण पुरस्कार मिला था. उनके अलावा उनके परदादा घनश्याम दास बिड़ला को भी पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सम्मान ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण और ट्रस्टीशिप की भावना ने मेरे परिवार को पीढ़ियों से दिशा दिखाई है. इस सम्मान को हासिल करना बेहद सुखद है. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका धन्यवाद करता हूं. 36 देशों के अपने 1 लाख 40 हजार साथियों की ओर से मैं इस अवॉर्ड को ग्रहण कर रहा हूं. आदित्य बिरला ग्रुप ने जिंदगियों को समृद्ध करने में जो भूमिका निभाई ये अवॉर्ड उसे दिखाता है.
बता दें, बिड़ला ग्रुप की कमान महज 28 वर्ष की उम्र में संभालने के बाद कुमार मंगलम बिड़ला ने इसका बड़े स्तर पर विस्तार किया, वो व्यापात की दुनिया में एक मिसाल है. लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले कुमार मंगलम बिड़ला चार्टर्ड अकाउंटेंट साथ ही वह आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हैं जिसका कारोबार छह महाद्वीपों के 36 देशों में फ़ैल चुका है आज वह 140,000 लोगों को रोजगार दे रहा है.
कुमार मंगलम बिड़ला हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और आदित्य बिड़ला कैपिटल सहित ग्रुप की सभी प्रमुख कंपनियों के बोर्ड के चेयरमैन हैं. कुमार मंगलम बिड़ला बुधवार को ही जारी हुरून रिच लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं.1995 में उन्होंने ग्रुप की कमान अपने हाथों में ली थी. इसके साथ ही उन्होंने देश-विदेश की करीब 40 कंपनियों को अपने समूह का हिस्सा बनाया. इस कंपनी का टर्नओवर 60 अरब डॉलर तक पहुंचाकर मिसाल पेश की.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…